सिमरी बख्तियारपुर @ कुमार राजेश
खगड़िया सांसद एवं हज कमेटी के चेयरमैन चौधरी महबूब अली केसर ने खगड़िया संसदीय क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में शुक्रवार को लगभग अठारह करोड़ की लागत से चार उच्चस्तरीय पुल एवं एक सड़क का शिलान्यास किया। मौके पर सांसद ने कहा कि एनडीए की सरकार में राज्य सहित देश में विकास की वयार चल रही है। देश के पीएम की अगुवाई में दोबारा देश में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि खगड़िया संसदीय क्षेत्र में पुल - पुलिया एवं सड़क निर्माण का जाल बिछाई जा रही है। इससे पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने बहुप्रतीक्षित गौरदह नदी पर 654.43 लाख की लागत से 112 मीटर लंबाई का पुल निर्माण की आधारशिला रखी। यह पुल 2019 तक बन कर तैयार हो जायेगा। इस पुल के निर्माण से सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के खम्हौती से सीधे गौरदह गांव होते हुए कोशी बांध पर पहुंच पथ बन जायेगी।
वही सैनीटोला चौक से गोरियारी गांव के बगल से निकलने वाली सड़क के मुसहरनिया धार पर बने लोहे के पुल के बगल में समांतर आरसीसी पुल का निर्माण की भी आधारशिला रखी। इसकी लागत 3 करोड़ 94 है। कुल 212 मीटर लंबी होगी। यहां बने पूर्व के लोहे का पुल जर्जर हो चुका है। इसलिए यहां पर पुल की आवश्यक थी।
तीसरी उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास गोरियारी शर्मा टोला पथ के शर्मा टोला के समीप नदी में 3 करोड़ 90 लाख की लागत से 18 मीटर लंबी होगी। 5 स्पेन की इस पुल बनने से यहां के लोगों को काफी आसानी होगी।
चौथी बड़ी उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास सिमरी बख्तियारपुर- सौरबाजार पथ के ढांव गांव के बगल में बबुजना घाट पर किया गया। इस पुल की लागत 2 करोड़ 98 लाख रुपए है। यहां भी पहले से बने समांतर पुल पुरानी एवं जर्जर हो चुकी है। इस पुल के बन जाने से जो अभी भारी वाहनों का आना सिमरी बख्तियारपुर बंद है, लेकिन इस पुल के बन जाने से आवाजाही सुगम हो जायेगा।
मौके पर सांसद के साथ सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह कुशवाहा, महेश सिंह, माहखड़ मुखिया प्रतिनिधि मो फिरोज आलम, उप प्रमुख प्रतिनिधि राजेंद्र चौधरी, समाजसेवी अबू ओसामा, प्रसून सिंह, मो बशी , रवीन्द्र शर्मा, इन्द्रजीत कुमार, श्याम भारती, मो गफ्फार आलम, अशोक शर्मा, मिथिलेश सिंह, कौशल किशोर, उमेश सिंह, रविन्द्र यादव आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें