सिमरी बख्तियारपुर@
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में अनुमंडल के प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय हटिया गाछी रोड स्थित स्टूडेंट कोचिंग सेंटर के छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में अपना परचम लहरा दिया है। संस्थान में पढ़ने वाले सर्वेश कुमार ने 410 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बने राज कुमार ने अपनी सफलता के पीछे अपने शिक्षक रामदुलार कुमार रवि एवं जय प्रकाश चौधरी जेपी सर एवं अपने माता पिता को श्रेय दिया। इस संस्था में पढ़ने वाले छात्रों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा।
25 छात्र की सफलता पर निदेशक रामदुलार कुमार रवि एवं प्रकाश चौधरी जेपी सर ने छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी। वहीं उन्होंने बताया कि इस सफलता में जहां शिक्षकों का योगदान भी रहा वहीं बच्चों ने भी अपनी कड़ी मेहनत से यह सफलता पाई पिछले वर्ष भी यहां के छात्र छात्राओं ने 100% सफलता पाई थी। यहां पढ़ने वाले कुल 25 छात्र-छात्राओें ने परीक्षा में भाग लिया। जिसमें 20 छात्रों ने प्रथम श्रेणी तथा 5 छात्रों द्वितीय श्रेणी से परीक्षा में सफलता हासिल की है। प्रथम श्रेणी में सर्वेश कुमार 410 सचिन कुमार 378 कृष्णा कुमार 360 खुशबू कुमारी 360 बुलबुल कुमारी 357 आंचल कुमारी 336 आशिकी कुमारी 326 रीना कुमारी 317 निकिता कुमारी 314 पांडव कुमार 311 सुजीत कुमार 310 रोशन कुमार 304 सुनिधि कुमारी 300 नंदन कुमार 330 नेहा कुमारी नुसरत साक्षी कुमारी मनीषा खातून नुसरत प्रवीण बंधन कुमारी बच्चों की सफलता पर माता पिता जहां काफी खुश नजर आए वहीं शिक्षक एवं अभिभावक राजेश मालाकार घनश्याम ठाकुर राजू भगत पूर्व प्रमुख पप्पू यादव सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में अनुमंडल के प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय हटिया गाछी रोड स्थित स्टूडेंट कोचिंग सेंटर के छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में अपना परचम लहरा दिया है। संस्थान में पढ़ने वाले सर्वेश कुमार ने 410 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बने राज कुमार ने अपनी सफलता के पीछे अपने शिक्षक रामदुलार कुमार रवि एवं जय प्रकाश चौधरी जेपी सर एवं अपने माता पिता को श्रेय दिया। इस संस्था में पढ़ने वाले छात्रों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा।
25 छात्र की सफलता पर निदेशक रामदुलार कुमार रवि एवं प्रकाश चौधरी जेपी सर ने छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी। वहीं उन्होंने बताया कि इस सफलता में जहां शिक्षकों का योगदान भी रहा वहीं बच्चों ने भी अपनी कड़ी मेहनत से यह सफलता पाई पिछले वर्ष भी यहां के छात्र छात्राओं ने 100% सफलता पाई थी। यहां पढ़ने वाले कुल 25 छात्र-छात्राओें ने परीक्षा में भाग लिया। जिसमें 20 छात्रों ने प्रथम श्रेणी तथा 5 छात्रों द्वितीय श्रेणी से परीक्षा में सफलता हासिल की है। प्रथम श्रेणी में सर्वेश कुमार 410 सचिन कुमार 378 कृष्णा कुमार 360 खुशबू कुमारी 360 बुलबुल कुमारी 357 आंचल कुमारी 336 आशिकी कुमारी 326 रीना कुमारी 317 निकिता कुमारी 314 पांडव कुमार 311 सुजीत कुमार 310 रोशन कुमार 304 सुनिधि कुमारी 300 नंदन कुमार 330 नेहा कुमारी नुसरत साक्षी कुमारी मनीषा खातून नुसरत प्रवीण बंधन कुमारी बच्चों की सफलता पर माता पिता जहां काफी खुश नजर आए वहीं शिक्षक एवं अभिभावक राजेश मालाकार घनश्याम ठाकुर राजू भगत पूर्व प्रमुख पप्पू यादव सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें