बुधवार, 21 नवंबर 2018

गुरुवार की शाम देश के नामचीन शायर एवं सायरा का सजेगी महफिल: सिमरी बख्तियारपुर के पहाड़पुर उच्च विद्यालय के मैदान में होगा, शायर एवं सायरी से राते गुलजार....

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)। *कुमार राजेश*
सिमरी बख्तियारपुर के महंत नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो (पहाड़पुर) के मैदान में आगामी 22 नवंबर गुरुवार को आयोजित होने वाले मुशायरे ए्वं कवि सम्मेलन का उद्घाटन आल इंडिया हज कमेटी के चेयरमैन एवं खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर करेंगे। बिहार कांग्रेस अल्पसंख्यक कमिटी के वरिष्ठ नेता एवं मुशायरा सह कवि सम्मेलन कमिटीे के संयोजक चांद मंजर इमाम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि तेजाब कांड के बाद घायल हुये उर्दू के अन्तरराष्ट्रीय शायर हाशिम फिरोजाबादी ने इस मुशायरे में अपनी शिरकत की मंजूरी दी है।

हाशिम फिरोजाबादी की शिरकत किसी भी मुशायरे की कामयाबी की जमानत समझी जाती है। पहली बार सहरसा की धरती पर पधार रहे हाशिम फिरोजाबादी के इंकलाबी शायरी से श्रोता मंत्रमुग्ध होंगे।
इस मुशायरे एवं कवि सम्मेलन का मंच संचालन प्रसिद्ध शायर जमील साहिर करेंगे। मुशायरे में डा. नदीम शाद, शाइस्ता सना, दिल खैराबादी, सबा बलरामपुरी, निकहत अमरोहवी, मोहन मुंतजीर मोनिका देहलवी, शहजादा कलीम, दानिश गजल समेत कई उर्दू हिन्दी के प्रसिद्ध व नामचीन शायर एवं कवि भाग ले रहे हैं। जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है।


 मुशायरा कमेटी के निदेशक नाजिम अनवर, अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद कौसर, उपाध्यक्ष कौसर अशरफ, सचिव मो. खुर्शीद आलम चुन्ना इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पुरे मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। आयोजन समिति ने इस मुशायरे में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।


 चाँद मंजर इमाम ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यधिक पुलिस सशस्त्र बल एवं पुलिस पदाधिकारी की मांग जिला पदाधिकारी सहरसा, पुलिस अधीक्षक सहरसा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर एवं थानाधयक्ष से की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...