मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018

सिमरी बख्तियारपुर के पहाड़पुर में ऑल इंडिया मुशायरा सह कवि सम्मेलन का आगाज: संयोजक चांद मंजर इमाम....

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।


अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के पहाडपुर बाजार स्थित महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय के प्रांगण में आगामी 22 नवम्बर को ऑल इण्डिया मुशायरा सह कवि सम्मेलन के आयोजन के लिए तैयारी जोरो शौर से चल रहा है।
कमेटी के अध्यक्ष गुलाम मो. कौसर एवं सचिव मो.नाजिम अनवर ने संयुक्त रूप से कहा कि हिंदी उर्दू तहजीब के तहत यह आयोजन किया जा रहे हैं।
उपरोक्त जानकारी बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर नेता सह ऑल इंडिया मुशायरा सह कवि सम्मेलन के संयोजक चाँद मंजर इमाम ने कहा कि हिंदु मुस्लिम एकता के प्रतीक एवं आपसी भाईचारे का मिशाल कार्यक्रम से पेश होता है। यादगार कार्यक्रम को लेकर हर स्तर पर विचार विमर्श एवं समीक्षा की जा रही है।
देश के विभिन्न प्रदेशों से नामचीन प्रसिद्ध शायर, शायरा, कवि एवं कवयित्री का जमघट लगेगा।
श्री चाँद ने बताया कि मंच व पंडालों के शौभा का आकर्षक रूप बनाया जायेगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यधिक पुलिस सशस्त्र बल व पुलिस पदाधिकारी की मांग जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाधयक्ष से की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...