मंगलवार, 13 नवंबर 2018

फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के जिला संयोजक बरकत अली ने, छठ महापर्व के अवसर पर महा दलितों के बीच पीतल की सूप एवं साड़ी का किया वितरण

सिमरी बख्तियारपुर,(सहरसा)।

राजद नेता सह फ्रेंड्स ऑफ तेजश्वी के सहरसा जिला संयोजक एवं समाजसेवी बरकत अली ने मंगलवार को सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 के महादलित टोला में दर्जनों छठ भर्तियों के बीच पीतल का सूप एवं सलखुआ प्रखंड के  मुबारकपुर पंचायत के  फेनसाहा महादलित टोला में  101 छठ भर्तियों के बीच  साड़ी का का वितरण किया। बरकत अली के द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर सूप एवं साड़ी का वितरण कर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम की है।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि छठ पर्व आस्था का पर्व है। हिन्दू भाई गरीब हो या अमीर बड़ी ही श्रद्धा के साथ इस पर्व को मनाते है। शुद्धता का प्रतीक ये पर्व में लोगो की बड़ी आस्था है। राजद परिवार  सदैव ही महादलितों के बीच सुख दुख में साथ रहने का काम  किया है। हमारे नेता लालू, तेजस्वी ने हमेशा अतिपिछड़ों, दलित, महादलित को आगे लाने का काम किया है। आज हमने इन लोगों के बीच सूप एवं साड़ी वितरण करने का काम किया है। जिससे मुझे अपनी संतुष्टि मिलती है। सूप एवं साड़ी के वितरण के अवसर पर महादलित महिला मंजुला देवी, सुदामा देवी, तारा देवी, नीलम देवी, नीतू देवी, बिगवा दैवी काफी खुश दिखी।

गौरतलब है, कि जिला संयोजक बरकत अली के द्वारा इस तरह के सामाजिक कार्य बराबर करते रहते है। सूप एवं साड़ी वितरण के मौके पर मोहम्मद दाऊद, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद शफी ताहा सिद्धकी, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद मुशर्रफ, मोहम्मद अकील मोहम्मद मुमताज, मो. मशीर आलम, मो आजाद आलम, मो अफरोज, हसमत अली, पृथ्वी सादा, जगदेव सादा, पोचन सादा, अर्जुन सादा, सिबन सादा, अरविंद सादा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...