रविवार, 13 जनवरी 2019

प्रसिद्ध शिक्षाविद ज्योतिषाचार्य स्वर्गीय विद्यापति झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आगाज 16 जनवरी कोः इस टूर्नामेंट में जुटेगे अंतर जिला स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।


महान शिक्षाविद स्वर्गीय विद्यापति झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सिमरी बख्तियारपुर प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में 16 जनवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में सहरसा, कटिहार, बेगूसराय सहित अन्य जिले के क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेंगे। इसकी तैयारी को लेकर लेकर शुक्रवार को उच्च विद्यालय परिसर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक हिंद स्पोर्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष मन्नान आलम की अध्यक्षता में की गई। जिसमें युवा कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं ज्योतिष विद्यापति झा के याद में सात दिवसीय अंतर जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन का निर्णय लिया गया है। जो कि आगामी 16 जनवरी से शुरू कुकर आगामी 22 जनवरी को समाप्त होगा। इस टूर्नामेंट को भव्यता प्रदान करने के लिए सभी कार्यकर्ता अभी से तैयारी में लगे हुए हैं। वहीं टूर्नामेंट के अध्यक्ष मुदस्सीर आलम ने कहा कि इस टूर्नामेंट में विजेता विजेता, मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच आदि के विजेता टीम के खिलाड़ियों के लिए आकर्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। बैठक में टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष डेरिंग मोनू ने कहा कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट अनुमंडल के लिए अनोखा होगा। जिसमें जिला स्तरीय खिलाड़ी भाग लेंगे। बैठक में हसनैन, चंदन कुमार, गुलशन कुमार, बॉर्बी आलम, जितेंद्र कुमार, हिमांशु राज, रंजीत कुमार, जावेद आलम, ओसामा, अमित, मशकूर आलम, वकील आलम आदि सहित अन्य युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...