मंगलवार, 28 जनवरी 2025

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहनपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार जायसवाल कोें सम्मानित किया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संध के उपाध्यक्ष संजीव कुमार जायसवाल को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सहरसा समाहरणालय सभा भवन में पंचायत के विभागीय दायित्व को ससमय पुरा किए जाने (पंचायत के विकास कार्य में उत्कृष्ट कार्य) किए जाने को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजीव कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने उत्कृष्ट कार्य का प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। मौके पर मुखिया संजीव कुमार जायसवाल ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य का सम्मान पाने का श्रेय में मोहनपुर के अवाम को देना चाहता हूं। उन्होंने मुझे इस पंचायत का मुखिया बनाया है। उन्होंने अपने पंचायत के सभी सम्मानित जनता, किसानों, बुजुर्गों, युवा साथियों, माता एवं बहनों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पंचायत वासियों ने मुझे जो सम्मान दिया है। उनके लिए मैं सदैव समर्पित भाव से पंचायत का विकास करता रहूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...