गुरुवार, 4 जुलाई 2019

पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि मनायी गयी, वक्ताओं ने कहा: स्व. रामचंद्र बाबू समाजवादी आंदोलन के पुरोधा एवं क्रान्तिकारी नेता थे, उनका अभाव आज भी खल रहा है।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।
सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत मुख्य बाजार स्थित नेताजी मार्केट सभागार में प्रखर समाजवादी चिंतक एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद की 17 वीं पुण्य तिथि मंगलवार को मनायी गयी। इस अवसर पर सर्वधर्म  प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। वही समाज के हरेक तबके के लोगो ने स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
इससे पूर्व नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कानू टोला स्थित समाधि स्थल पर भी परिजन एवं लोगों ने जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व. रामचंद्र प्रसाद को समाजवादी आन्दोलन के पुरोधा एवं क्रांतिकारी नेता बताया।
इस अवसर पर उधोगपति शालिग्राम जायसवाल, सुशील जायसवाल, शिवजी मोदी, अरूण वर्मा, मदन भगत, डा. उमेश प्रसाद, हेमंत जायसवाल, संजीव भगत, बिपिन भगत, प्रो. श्रीकांत पोद्दार, विजय गुप्ता, पप्पू भगत, चंद्र शेखर प्रसाद, चंद्र किरण, वार्ड पार्षद चन्द्रमणि, मनोज चंद्र, चंद्र मुकेश ललन, मृदुला देवी, अर्चना चंद्रा, काजल किरण, किरण कीर्ति, पुजा, अंशिका, नीलम भगत, बबलू कुमार, कंतेश भगत, संतोष भगत, साहिल अंसारी सहित अन्य लोगो ने भाग लिया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...