शनिवार, 21 सितंबर 2019

सिमरी के महखड़ पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका का ग्रामीणों की उपस्थिति में चयन: एलएस नीतू कुमारी।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)। रिपोर्ट केके त्यागी
प्रखंड क्षेत्र के महखड़ पंचायत वार्ड नंबर 10 के आंगनबाड़ी बहाली के लिए गुरुवार को विशेष आमसभा का आयोजन पासवान टोला महखड़ में किया गया। आमसभा ग्रामीणों की मौजूदगी में एल गूगल एस नीतू कुमारी ने सेविका पद पर नीतु कुमारी को चयन किया एवं मसोमात पवन देवी को सहायिका पद के लिए चयन किया गया। एलएस नीतू कुमारी ने ग्रामीणों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण प्रक्रिया के साथ प्रमाणपत्र सेविका एवं सहायिका को दिया गया।
एलएस नीतू कुमारी ने बताया कि मेघा सूची में एक नंबर पर आयी नीतु कुमारी को सेविका के लिए चयन किया गया एवं मेघा सूची दो पर आयी मसोमात पवन देवी को सहायिका पद के लिए चयन किया गया। मौके पर वार्ड सदस्य अजय साह एवं संजय कुमार सहित अन्य ग्रामीण ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...