सोमवार, 27 जुलाई 2020

रितेश रंजन को मिला बड़ी जिम्मेवारी, जानिए कौन सा प्रभार मिला.. !

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।

राजद के प्रदेश सचिव रितेश रंजन को राजद के शीर्ष नेतृत्व ने खगड़िया जिला के सहायक प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है.आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह जिम्मेदारी अहम मानी जा रही है.शीर्ष नेतृत्व ने खगड़िया जिले के सभी विधानसभा में बूथ स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने एवं शीर्ष नेतृत्व को संगठन की संघठन की गतिविधि से अवगत कराना एवं विधानसभा को मजबूत करना प्रभारी की जिम्मेदारी होगी.इस मौके पर राजद के प्रदेश सचिव रितेश रंजन ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व में मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा.खगड़िया जिला के संगठन को मजबूत करने के लिए पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर पर राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ बैठक की जाएगी. साथ ही उनकी भावनाओं को शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा. रितेश ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में कोरोनो और बाढ़ ने आम लोगो का जीना मुहाल कर दिया है.इस दौर में सरकार सोई है.वही प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद का एक - एक कार्यकर्ता उत्तर बिहार के बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद में काम कर रहा है.आगामी विधानसभा चुनाव में जनता जवाब देने के लिए तैयार है. आने वाले समय में संवेदनशील नेता तेजस्वी यादव को लोगों ने मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले लिया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...