सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।
सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत मुख्य बाजार स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने स्कूल में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया। बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में डांडिया, गरवा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। स्कूल में सर्वप्रथम मां भगवती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वंदना की गयी। तत्पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक वेशभूषा में पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिया। स्कूल शिक्षिका प्रेरणा के डायरेक्शन में छात्र छात्राओं की रूप एवं कपड़े की सज्जा करने में सहयोग की। स्कूली बच्चे ने मां दुर्गा की वेशभूषा बनाकर शेर पर सवारी करते हुए आकर्षक झांकी भी निकाली गई। तत्पश्चात माता की वंदना कर बच्चों ने डांडिया भी खेला।
बच्चों ने हिन्दी फिल्मी माता की भक्ति गीतों की धुन पर खूब ठुमके लगाये। इस अवसर पर टैगोर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रमोद भगत ने नवरात्रि पर्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया कि नवरात्र का पर्व नौ दिनों तक चलने वाला उत्सव है। इसमें हम मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं। बताया कि दशहरे से पूर्व इस पर्व का समापन होता है। इस दिन देश भर में लोग पारंपरिक वेशभूषाओं में डांडिया और गरबा नृत्य करते हैं। इस अवसर पर बच्चों ने एक दूसरे को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। समारोह को रीना, सिन्हा, स्नेहा, लकी, रवि, अमित, चंचल, विद्यासागर, बटेश्वर, चंदन, कंचना अम्बष्ठा, शत्रुघ्न प्रसाद, गोपाल, दीपक, प्रभाकर, शाइस्ता, राबिया आदि शिक्षकों ने सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें