सोमवार, 15 जून 2020

विश्व रक्तदान दिवसः सिमरी बख्तियारपुर की संस्था एक पहल समाज की ओर... ने रक्त संग्रह कार्य में वर्ल्ड ब्लड डोनेट डे कैंप बिहार में नौवां स्थान प्राप्त किया। दी बधाई...

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।@
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत हटिया गाछी रोड स्थित काली मंदिर परिसर में रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन में एक पहल समाज की ओर... संस्था ने वर्ल्ड ब्लड डोनर डे कैंप में नौवां स्थान प्राप्त किया। इस कैंप में लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। आयोजक एक पहल समाज की ओर... के संयोजक आकाश भगत वीरेंद्र भगत सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है 14 जून को नोबेल प्राइज विजेता कार लैंडस्टेनर का जन्म हुआ था यही वे वैज्ञानिक हैं जिन्होंने ए बी ओ ब्लड ग्रुप सिस्टम खोजने का श्रेय मिला है। इन्हीं के जन्मदिन  को लेकर विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है। मौसम खराब रहने के बावजूद भी 40 रक्त दाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में सहरसा रेड क्रॉस सोसाइटी के स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने एंबुलेंस से पहुंचकर रक्त संग्रह का कार्य किया। सर्वप्रथम रक्त दाताओं के रक्त की जांच की गई तत्पश्चात रक्त संग्रह किया गया।
मौके पर भाजपा नेता संजीव भगत, खुशीलाल भगत, विवेक कुमार, मुकेश केशरी, पंचानंद स्वर्णकार आदि ने संस्था  को बिहार में नौवां स्थान प्राप्त करने पर सभी कमेटी को बधाई दी है। सहित अन्य लोग सहयोग किया। रक्त संग्रह कार्य में  सहरसा के जगन्नाथ पाठक अतिश संज्ञान एमडी याकूब राजा आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...