सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के सरोजा पंचायत के वार्ड नंबर 15 एवं 16 चकमका गांव एवं सिटानबाद पंचायत के वार्ड नंबर 12 में आए दिन बिजली बाधित रहने के कारण ग्रामीणो ने गुरुवार को आक्रोशित होकर एनएच 107 को किया जाम कर दिया। जिसके कारण सड़क मार्ग पर लगभग दो धंटे तक आवाजाही बाधित रहीं। सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी रहीं। ग्रामीणों ने एनएच सड़क पर बांस बल्ले एवं टायर जलाकर जाम कर दिया। जाम स्थल पर विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर के पहुंचने के बाद एवं आश्वासन मिलने पर जाम एवं प्रदर्शन समाप्त हुआ।
क्या कहते हैं ग्रामीण:
सरोजा पंचायत के मो. रफी आलम, अबू सलिम, सहनावाज बद्द्रर, नियाज, मो. मुन्ना, पंकज कुमार, मो. एजाज, मजहर, झागीर, अमानउल्ला, अयूब अली, मिन्नत उल्लाह, शादाम, दाऊद अली, लड्डू आदि
ग्रामीणों का कहना है कि हम सभी लगभग 10 दिनों से विद्युत आपूर्ति एवं लो वोल्टेज के कारण परेशान हैं। विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया। वहीं ग्रामीण उमस भरी गर्मी से परेशान थे। रात रात भर बिजली नहीं रहती थी। जिसको लेकर हम लोगों को गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके कारण गुरुवार को ग्रामीण आक्रोशित होकर एनएच 107 को जाम कर आंदोलन किया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी:
वही जेई रविरंजन कुमार ने बताया कि 3 दिन पहले बिजली को लेकर समस्या की जानकारी मिली थी। जिसे ठीक कर दिया गया था। लेकिन कल शाम में तार गिर जाने के कारण परेशानी हुआ है। तार वारिंग को दुरूस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत तार को ठीक कर अति शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें