सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
डीएम के आदेश के आलोक में कोरोना काल को देखते हुए सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में नगर कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल के नेतृत्व मे सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाकर 12 व्यक्तियों से ₹50 की दर से ₹600 जुर्माना की राशि वसूली की गई। माक्स चेकिंग अभियान रानी हाट से सोनवर्षा राज जाने वाली रोड़ पर चलाया गया। कार्यपालक ने लोगों को समझा-बुझाकर मास्क पहनने का हिदायत भी दिया गया। वही कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि रात्रि 8:00 बजे से पहले शहर की छोटी- बड़ी दुकानें बंद कर लें। दुकान नहीं बंद करने पर पकड़े जाने के बाद 15 दिनों के लिए दुकानों को सील कर दी जाएगी। एवं जुर्माना की राशि भी वसूल की जाएगी। नगर प्रशासन की ओर से ध्वनि विस्तारक से प्रचार प्रसार लगतार कराया जा रहा है। मौके पर मौजूद , हसनैन मोहसिन, भीम कुमार, विजय कुमार, दीपक कुमार, इत्यादि लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें