रविवार, 9 जनवरी 2022

इमारत-ए-शरिया पटना के द्वारा गरीब निसहाय एवं जरुरतमंदों के बीच 25 कंबल एवं 80 साड़ी का वितरण किया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
अनुमंडल के सलखुआ प्रखंड में इमारत-ए-शरिया पटना के द्वारा गरीब निसहाय एवं जरुरतमंदों के बीच रविवार को 25 कंबल एवं 80 साड़ी का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम सलखुआ प्रखंड के मुबारकपुर, पुरैनी, गोरगामा एवं फेनसाहा गांव में किया गया।
मौके पर इमारत ए  शरिया की सलखुआ प्रखंड कमिटी के अध्यक्ष मसूद अख्तर जावेद ने कहा कि इमारत ए शरिया पटना के द्वारा कंबल एवं साड़ी का वितरण हेतु दिया गया है। ताकि इस ठंड के मौसम में गरीबों को मदद हो सकें। मौके पर मास्टर फिरोज आलम, मुफ्ती नसरुल्लाह कासमी एवं उप सचिव मास्टर माहिर आलम, मुबारकपुर पंचायत कमिटी के मौलाना मशीर आलम, अशफाक आलम, मास्टर निगार आलम आदि मौजूद सहित अन्य ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...