शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक


सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
 सहरसा सिविल सर्जन के निर्देशानुसार नियमित टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल के मीटिंग हांल में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की एक  बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी एवं एएनएम सेविका, सहायिका, आशा एवं आंगनबाड़ी केंद्र की एलएस ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी यूएनडीसी के मुमताज खालिद ,यूनिसेफ के मोहम्मद हसन, डब्ल्यूएचओ के मनोज शाह केयर इंडिया के अखिलेश कुमार, शहाबुद्दीन, सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नरेंद्र कुमार सिन्हा एवं स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में टीकाकरण अभियान की पंचायतवार समीक्षा की गई। शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण एवं प्लस पोलियो लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं हेल्थ सब सेंटर पर आयोजित होने वाले प्रतिरक्षण कार्यक्रम को मुस्तैदी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसको लेकर डब्लूएचओ, केयर इंडिया एवं यूनिसेफ सहित सहयोगी संस्थानों के अधिकारियों को नियमित अनुश्रवण की जिम्मेदारी दी गई। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर में प्रतिरक्षण का प्रतिशत किसी भी हालत में करना है। अभी से सभी  स्वास्थ्य कर्मी प्रतिरक्षण अभियान में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी हालत में दिए, गए टारगेट को पूरा करना है। साथ ही मॉनिटरिंग टीम को भी इस कार्य को मुस्तैदी से कराने के लिए निरीक्षण किए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...