(सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा
आगामी 23 दिसम्बर रबिवार को नवोदित प्रतिभा की धनी, कोसी के लाल कौसर अशरफ दुबई से भारत पहुंच रहे है। मेहमान कौसर अशरफ (प्रोपराइटर, गोल्डेन अल सदफ टायर ट्रेडिंग) दुबई के पद पर कार्यरत हैं। श्री कौसर अशरफ साहेब विगत बीस वर्षों से दुबई में अपनी कड़ी मेहनत एवं प्रतिभा की बदौलत ट्रेडिंग का कारोबार चला रहे हैं है। कोसी के लाल सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सलखुआ थाना के मोबारकपुर गांव के निवासी हैं। दारूल उलूम देवबंद उत्तर प्रदेश से आलीम की शिक्षा प्राप्त कर चुके, है। वर्ष 2005 में दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सक्रिय भूमिका में रहने के कारण कांग्रेस पार्टी आलाकमान ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर भी मनोनीत किया। जहां उन्होंने कांग्रेस अल्पसंख्यक कमिटी की मजबूती के लिए संगठनात्मक काम को अंजाम देकर सफलतापूर्वक राजनीति से जुड़े रहे है।
कौसर अशरफ साहब सदैव समाज की शोषित, पीड़ित, एवं गरीबों के आवाज बने एवं निस्वार्थ उनकी मदद के लिए कार्य करते रहे हैं। इसलिए सभी मजहब के लोगों के चहेते रहे हैं। दुबई में रहने के बावजूद भी वे अपने वतन के बच्चों के शिक्षा के लिए एक खास जज्बा रखते हैं। दुबई में रहने के बावजूद भी सफायर हाईवे स्कूल में सेक्रेटरी का पद के माध्यम से शिक्षा का अलख बखूबी निभा रहे हैं। भारत एवं अपने गांव कोसी की मिट्टी सलखुआ प्रखंड के मोबारखपुर लौटने पर उनके चहेते कौसर अशरफ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इधर बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के प्रदेश सीनियर नेता चाँद मंजर इमाम ने जानकारी देते हुए कहा कि विदेशी मेहमान कौसर अशरफ के स्वागत की सारी तैयारी कर ली गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें