गुरुवार, 24 जनवरी 2019

सिमरी बख्तियारपुर में 26 जनवरी को होगा फैंसी क्रिकेट टूर्नामेंट अधिकारी एकादश बनाम नागरिक एकादश के बीच रोचक मुकाबला।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।


26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय वैस्म में एक बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अरविंद कुमार ने किया। इस बैठक में एसडीओ ने कहा कि मुख्य अनुमंडलीय समारोह अनुमंडल कार्यालय परिसर में होगा। जहां झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एसडीओ कार्यालय, डीएसपी कार्यालय, रजिस्ट्री ऑफिस, अधिवक्ता संघ, बख्तियारपुर थाना, अनुमंडलीय अस्पताल, विकलांग कल्याण समिति सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु अन्य बिंदुओं पर अधिकारीयो को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अनुमंडल कार्यालय के पीछे स्थित मैदान में अधिकारी एकादश बनाम नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इसके लिए कप्तान के रूप में अधिकारी एकादश की तरफ से खुद अनुमंडल एसडीओ होंगे एवं नागरिक एकादश एक कप्तान के रूप में शक्ति नंदन भारती प्रतिनिधित्व करेंगे। विजेता एवं उपविजेता टीम  को पारितोषिक वितरण किया जाएगा। दोनों तरफ से 15 ,15 खिलाड़ियों का चयन कर सूची समर्पित किया जाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारियों ने बैठक में अपने अपने प्रस्ताव को भी रखा। वहीं सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत की ओर से नगर की सफाई के साथ फैंसी मैच मैदान की सफाई किए जाने पर भी बल दिया गया। बैठक में रजिस्ट्रार नवनीत कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रंजीत कुमार, सिमरी बख्तियारपुर बीडीओ मनोज कुमार, जिला पार्षद ओम प्रकाश नारायण, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुखिया ललन कुमार, राजकुमार चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि मोजाहिर आलम, अधिवक्ता किशोरी प्रसाद केसरी, महेंद्र नारायण प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, शिवचंद्र यादव, आफताब आलम, परमानंद गुप्ता, उदय कुमार आदि सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...