रविवार, 14 अप्रैल 2019

सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान में धूमधाम से मनाया गया, चैती दुर्गा पूजा।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)। 
अनुमंडल में चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्थित दुर्गा स्थान में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आज रविवार को चैती दुर्गा पूजा का कलश विसर्जन स्थानीय उच्च विद्यालय स्थित जलाशय में कर दिया गया। इस अवसर पर सभी दिन संधसं में महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया।
वही रविवार को सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 15 स्थित गायत्री मंदिर परिसर में हवन के साथ सैकड़ों महिलाओं ने 9 दिनों तक चली मां दुर्गे की पूजा अर्चना समाप्त हो गया। इस अवसर पर आज गायत्री मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया।
ड़ी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संजय मोदी, बिशाल कुमार, अमीर चंद्र बबलू, रौशन लाल बादशाह, राहुल चौरसिया, नीरज भगत, सोनू कुमार, आशीष कुमार सोनू, ब्रह्मदेव भगत, मुकेश सिंह, अन्नू भगत, धीरज बंगाली, लक्ष्मण भगत, मंटू गुप्ता आदि ने सक्रिय योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...