मंगलवार, 16 अप्रैल 2019

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में मतदान का समय बदला।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार खगड़िया लोक सभा क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में  मतदान की समय अवधि में में परिवर्तन किया गया है। पहले मतदान का समय पूर्वाह्न 7:00 बजे से अपराह्न 6:00 बजे तक निर्धारित था। अब परिवर्तित समय पूर्वाह्न 7:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। जिले के अन्य विधान सभा क्षेत्र में मतदान पूर्व निर्धारित समय में ही होगा। एसडीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि
 76 - सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र का मतदान केंद्र संख्या 1 से 61 महिषी प्रखंड में, मतदान केंद्र संख्या 62 से 254 सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में एवं मतदान केंद्र संख्या 255 से 338 सलखुआ प्रखंड के अंतर्गत है। इन सभी मतदान केंद्रों पर 23 अप्रैल को मतदान पूर्वा० 7:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...