शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के ढ़ाव में खुला, हेल्प लाइफ फाउंडेशन के तत्वावधान में निशुल्क कोचिंग सेंटर।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)। केके त्यागी।

सिमरी बख्तियारपुर केंद्र प्रायोजित प्रगति बाल योजना के अंतर्गत सिमरी पंचायत के ढाव वार्ड नंबर 9 में निःशुल्क हेल्प लाईफ फाउंडेशन कोचिंग विद्यालय का उद्घाटन उप मुखिया पति मो. मिराज आलम, वार्ड सदस्य रतिलाल सादा, जोनल प्रभारी मो. उमर अंसारी प्रखंड कोडिनेटर  श्रवण चौधरी, पंचलाल बढ़ी,  बबलु साह,  पप्पु साह,  सज्जन साह, भरत, अनिल ने फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

एचएलएफ के तत्वावधन में चलने वाले इस विद्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जोनल प्रभारी उमर अंसारी ने वताया कि सात वर्ष से कम उम्र के ऐसे बच्चे जो विद्यालय नहीं जाते हो, ऐसे बच्चे को पंचायत से चिन्हित कर इस केंद्र पर निःशुल्क पढ़ाया जायेगा। ऐसे बच्चों को किताब, कॉपी मुफ्त में संस्था की ओर से मुहैया करायी जायेगी। इसके बाद ऐसे बच्चों को नजदीकी विद्यालय में नामांकन करवा कर उसे शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि समाज सुधार के आंदोलन दहेज प्रथा, बल विवाह, स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण जैसे कार्यो को ले जागरूकता अभियान चला रही हैं। प्रत्येक पंचायत में पांच पांच निःशुल्क कोचिंग विद्यालय खोले जाने का लक्ष्य है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...