बुधवार, 17 जुलाई 2019

कांमन सर्विस सेंटर का समारोह पूर्वक मनाया गया 6 वां स्थापना दिवस, बांटे गए छात्र एवं छात्रों को प्रमाण पत्र, कहा प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता आज वक्त की जरूरत : संचालक रामशरण कुमार

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)। के. के. त्यागी कि रिपोर्ट

अनुमंडल के सिमरी पंचायत के हिन्दुपुर वार्ड नंबर 8 में प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत उत्तीर्ण हुए छात्र एवं छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर कांमन सर्विस सेंटर जिला समन्वयक रूपेश रंजन ठाकुर ने बताया कि आजकल डिजिटल की दुनिया में हर किसी को डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम के तहत डिजिटल साक्षर बनना हैं। इसके लिए उम्र सीमा वंदिश नहीं है। कोई भी 14 वर्ष से 60 वर्ष तक के महिला एवं पुरुष प्रशिक्षण ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत मे चलाए जाने वाले किसी भी अन्य साक्षरता कार्यक्रम जैसा ही है। इससे लोग डिजिटल रूप से साक्षर होते है। यह कार्यक्रम जिले के सभी पंचायतों में चल रहा है। इसके संचालन की जिम्मेदारी कांमन सर्विस सेंटर को दी गई है। वहीं कांमन सर्विस सेंटर, एक सैनीटोल चौक सिमरी बख्तियारपुर के संचालक रामशरण कुमार ने कहा कि यह भारत सरकार के अति महत्वकांक्षी योजना में से एक हैं। इसमे अभ्यर्थी को 10 दिनों में 20 घंटे का पाठयक्रम करना होता है। आज कॉमन सर्विस सेंटर का महत्व भारत सरकार एवं राज्य सरकार बहुत ही ज्यादा हैं।

डिजिटल साक्षरता से आयुष्मान कार्ड, रेलवे टिकट, प्रधानमंत्री श्रमयोगी, मानधन योजना, पेन कार्ड,आधार से पैसा निकासी, जीवन प्रमाण पत्र, किसान पंजीकरण आदि कार्य पंचायत में बैठ कर कर सकते हैं। इस अवसर पर समन्वयक एवं रामशरण कुमार ने नेहा कुमारी, आरती कुमारी, राहुल, अंकित, योगेंद्र, हीरालाल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित पप्पु चौधरी, किशोर चौधरी, सौरव, गोलू, महिंद्र, उपेंद्र, मनीषा देवी, ममता देवी, पारो देवी, शिवानी देवी, मुन्नी देवी, कवुत्री देवी, सोमा देवी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...