सोमवार, 30 सितंबर 2019

सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत, डायमंड रोड, रानी बाग में खुला अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित डायमंड रेस्टोरेंट।

सिमरी बख्तियारपुर, ( सहरसा)।
सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत में अब सिटी टाउन की जैसी सुविधा धीरे धीरे परवान चल चढ़ रहा है। 2 वर्षों में जहां आधुनिकता के दौर में एक से एक मॉल, खान पान रेस्टोरेंट खुल रहे हैं। ऐसे में रेस्टोरेंट व्यवसाय होटल के मामले में सिमरी बख्तियारपुर में विकास भी हो रहा है। निजी व्यवसाई इस व्यवसाय में खुलकर पूंजी निवेश कर आगे आ रहे हैं। इसी एक कड़ी में नगर का सबसे सुसज्जित एवं आधुनिक सुविधा से लैस फैमिली डायमंड रेस्टोरेंट सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत डायमंड रोड रानी बाग के पास खुल गया है।
कुछ ही दिनों पूर्व इसका उद्घाटन सम्मानित व्यक्तियों के द्वारा किया गया। रेस्टोरेंट की साज-सज्जा महानगरी टाउन से कम नहीं है। डायमंड स्टूडेंट के प्रबंधक ने साज-सज्जा एवं क्वालिटी पर विशेष ध्यान एवं प्राथमिकता देते हुए सिमरी बख्तियारपुर नगर के लोगों को एक सौगात दी है। जहां अपने पूरे परिवार के साथ लजीज मिष्ठान एवं व्यंजन का भरपूर लाभ उठा सकते है। सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत डायमंड रोड रानी बाग में अत्याधुनिक डायमंड स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट का उद्घाटन नफीस आलम सिद्धकी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर डायमंड होटल के प्रबंधक नफीस आलम सिद्धकी ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत में सिटी टाउन की तरह अत्याधुनिक सुविधा से लैस रेस्टोरेंट खुल गया है। रेस्टोरेंट अपने कस्टमर की सेवा की चुनौती पर सदैव खरा उतरेगा। इस अवसर पर अबूजर सिद्धकी, राफेद, हामिद रजा अशरफ, करीमुद्दीन आदि सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।

1 टिप्पणी:

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...