शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा चुनाव में नामांकन वापसी के बाद कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता।

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में गुरुवार को नाम वापसी के साथ निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। गुरुवार को 2 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब चुनावी दंगल में कुल 6 प्रत्याशी अपने भाग्य आजमा रहे हैं। सिमरी बख्तियारपुर एसडीएम सह  निर्वाची पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले दीपक यादव एवं डोमी शर्मा ने अपना नामांकन का पर्चा वापस ले लिया है। अब कुल छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जनता दल यू से डॉक्टर अरुण कुमार (तीर), राजल से जफर आलम (लालटेन), वीआईपी से दिनेश कुमार निषाद (आदमी व पालयुक्त नौका), राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से उपेंद्र सहनी (फूलगोभी), मिथिला पार्टी से उमेश चंद्र भारती (हेलीकॉप्टर) के चुनाव चिन्ह है। वही निर्दलीय से एकमात्र प्रत्याशी सोना कुमार को (अलमीरा) चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...