सिमरीबख्तियारपुर, (सहरसा)।
कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। और देश में लागू लाॅकडाउन के कारण अच्छे अच्छे घरों के चुल्हा ठंडे होने लगे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्तर से लेकर समाजिक संगठनों ने भी बढ़चढ़ कर मदद का हाथ बढाने लगे हैं। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में अल-खिदमत फाउंडेशन के द्वारा राहत सामग्री पैकेट का वितरण जरूरतमंदों के बीच घर घर किया जा रहा है। आज सोमवार को रानीबाग के मेला ग्राउंड में अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार एवं एएसडीएम अश्वनी कुमार ने नगर पंचायत के जरूरतमंदों के बीच पैकेट का वितरण करते हुए अल-खिदमत फाउंडेशन के कार्यो की सराहना करते हुए, कहा कि इस संकट की घड़ी में इस तरह की मदद और लोगों की भावना प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर फाउंडेशन के संरक्षक मुमताज रहमानी ने बताया कि हमारी टीम के युवा काफी मेहनत से काम कर रहे हैं। और घर-घर जरूरतमंदों तक पैकेट पहुंचा रहे हैं। जिसमें एक परिवार के जरुरत के अनुसार चावल, दाल, चना, आलू, तेल, मसाला, प्याज, चूरा, चीनी, मैदा, साबुन आदि रहता है। और यह वितरण हमारी युवा टीम लगातार कर रही है। इस अवसर पर संरक्षक मौलाना जिया उददीन नदवी, हाफिज फिरोज आलम,मिनहाज आलम, मोती उररहमान, वजीह अहमद तसौवुर, उमर फारूक, अकील अहमद, फाखिर इमाम, अबु होजैफा, यासिर आराफात, समीर अब्बास, मो. हसन, हसरत अली, अल्तमस हुसैन , सद्दाम उमर, जमील अहमद, अफसर आलम, अख्तर सिद्दीकी, इमरान आलम, अली अकबर, सरफराज आलम, शफी अहमद, उमर फारूक आदि उपस्थित हो कर जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री पैकेट का वितरण में सहयोग करते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें