सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा)।
हैप्पी हॉरिजंस ट्रस्ट का राशन किट वितरण शुरू कोविड-19 कोरोना वायरस के कहर के बीच जहां लोगों को घर में रहने की सख्त हिदायत है। पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है वही सिमरी बख्तियारपुर में हैप्पी होरिजॉन्स ट्रस्ट 1000 परिवारों को मुफ्त राशन मुहैया कराएगी। यह अभियान का आज तीसरा दिन है अब तक 200 परिवारों को राशन मुहैया कराया जा चुका है। संस्था की टीम सिमरी बख्तियारपुर के सिमरी, हरेवा, कोरलाहा पंचायत में मुसहर टोली एवं राम टोली में 200 परिवारों को राशन किट मुहैया कराया। इस राशन कीट में 5 किलो चावल 1 किलो दाल 2 किलो आलू एक साबुन एक मास्क 1 किलो नमक दिया गया।
ट्रस्ट के संस्थापक क्षितिज आनंद ने फोन पर हमें बताया कि हमारी टीम जो सिमरी बख्तियारपुर में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है।इस महामारी के समय जरूरतमंदों के बीच भोजन मुहैया कराती रहेगी, उन्होंने बताया इस काम में संस्था के मैनेजर विनय कुमार एवं सोनू कुमार रहेंगे एवं संस्था में वोलेंटियर के तौर पर श्याम जयसवाल, रिकी जायसवाल, सुमित गुप्ता, सन्नी श्रीवास्तव, विजय कुमार, पप्पू कुमार, हरिनंदन कुमार इत्यादि शामिल रहेंगे। यह पूरी टीम पूरे महामारी में सहरसा जिला के सभी गांव में जरूरतमंदों को चिन्हित करके राशन किट उपलब्ध कराएगी।
हैप्पी हॉरिजंस ट्रस्ट का राशन किट वितरण शुरू कोविड-19 कोरोना वायरस के कहर के बीच जहां लोगों को घर में रहने की सख्त हिदायत है। पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है वही सिमरी बख्तियारपुर में हैप्पी होरिजॉन्स ट्रस्ट 1000 परिवारों को मुफ्त राशन मुहैया कराएगी। यह अभियान का आज तीसरा दिन है अब तक 200 परिवारों को राशन मुहैया कराया जा चुका है। संस्था की टीम सिमरी बख्तियारपुर के सिमरी, हरेवा, कोरलाहा पंचायत में मुसहर टोली एवं राम टोली में 200 परिवारों को राशन किट मुहैया कराया। इस राशन कीट में 5 किलो चावल 1 किलो दाल 2 किलो आलू एक साबुन एक मास्क 1 किलो नमक दिया गया।
ट्रस्ट के संस्थापक क्षितिज आनंद ने फोन पर हमें बताया कि हमारी टीम जो सिमरी बख्तियारपुर में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है।इस महामारी के समय जरूरतमंदों के बीच भोजन मुहैया कराती रहेगी, उन्होंने बताया इस काम में संस्था के मैनेजर विनय कुमार एवं सोनू कुमार रहेंगे एवं संस्था में वोलेंटियर के तौर पर श्याम जयसवाल, रिकी जायसवाल, सुमित गुप्ता, सन्नी श्रीवास्तव, विजय कुमार, पप्पू कुमार, हरिनंदन कुमार इत्यादि शामिल रहेंगे। यह पूरी टीम पूरे महामारी में सहरसा जिला के सभी गांव में जरूरतमंदों को चिन्हित करके राशन किट उपलब्ध कराएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें