सिमरी बख्तियारपुर,(सहरसा)।
सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत मुख्य बाजार स्थित काली मंदिर परिसर में मंगलवार को श्री बलभद्र पूजन समारोह का आयोजन किया गया। लांक डाउन के कारण इस बार प्रतिमा नहीं बनाईं गयी है। सादगी पूर्वक एवं सोशल डिस्टेंस के दायरें में पूजा पाठ किया गया। ब्याहुत कलवार समाज के तत्वाधान में आयोजित इस समारोह में महिलाओं एवं पुरूष श्रद्धालुओं ने बलभद्र भगवान की पूजा अर्चना विधि विधान से की। आरती पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि बलभद्र भगवान हल के माध्यम से पूरे विश्व को अन्न देकर समाज का पालन पोषण करते हैं। उसी तरह अपने समाज के लोगों के साथ साथ समाज के अन्य सभी लोगों की भलाई के लिए भी काम करना चाहिए। पूजन कार्य पुरोहित रूद्रानंद ठाकुर के सानिध्य में मनीष कुमार एवं खुशबू देवी के द्वारा पूजा पाठ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नप उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की, चंद्रमणि भगत, संजीव भगत, नीलम भगत, खुशीलाल भगत, बिंदेश्वरी भगत सहित समिति सदस्य वीरेंद्र भगत, विवेक भगत, रवि कुमार, रिंकू भगत, संजय भगत, अकाश भगत, सन्नी राज, विशाल कुमार ओम बाबू आदि थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें