बुधवार, 14 जुलाई 2021

जलजमाव कोई लेकर समीक्षात्मक बैठक


सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय वेशम में एसडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को इलाके में जलजमाव की स्थिति को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें सहायक अभिमंता पूर्वी कोसी तटबंध कोपरिया डीविजन, अंचल अधिकारी सलखुआ, थानाध्यक्ष सलखुआ अन्य लोग मौजूद थे। समीक्षा के दौरान एसडीओ ने कहा कि जलस्तर बढ़ने के कारण बाहरी इलाके में पानी की निकासी तेज गति से हो इसको लेकर सलखुआ स्थित ड्रेनेज में जलकुंभी ना आ जाए इसको लेकर हमेशा तत्पर एवं सचेत रहना होगा। जो भी जलकुंभी ड्रेनेज के पास है, उसे हटाकर पानी का बहाव तेज किया जाए। जिससे बाहरी इलाके में पानी खेतों में ना जा सके वही जल जमाव के कई विंदुओ पर भी समीक्षा कर कोसी तटबंध के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कोसी बांध और ड्रेनेज का निरीक्षण का भी निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...