सहरसा।
सहरसा सदर थाना क्षेत्र के पंचवटी वार्ड नंबर 17 स्थित एक नए सोखता की सेटिंग खोलने गए तीन मजदूर की सोखता के अंदर दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि नए सोखता की सेटरिंग को खोलने के लिए पहले सिको मिस्त्री सोखता के अंदर गए हुए थे। काफी देर तक सोखता से बाहर नहीं आने पर एक एक कर के दो मजदूर सिको मिस्त्री देखने के लिए सोखता के अंदर गए जाने के बाद जब काफी देर तक सोखता से वापस बाहर नही आया तो वहां मौजूद लोगों ने उसे सोखता के अंदर बेहोश की हालत में पाया गया। जिसे निकाल कर आनन फानन में तीनों मजदूर को निजी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिहलाल सदर थाना पुलिस निजी अस्पताल पहुंच मामले की जांच में जुट गई है ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...
-
सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)। जय मां के जयकारे के साथ गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित ग्रामीण इलाकों के दर्जनों श्रद्धालुओं का जत...
-
सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)। अगर आपके शहर या गांव में लाइट नहीं आ रही है, ट्रांसफार्मर जल गया है,या किसी कारण बस तार टूट गया, फ्यूज...
-
सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संध के उपाध्यक्ष संजीव कुमार जायसवाल ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें