गुरुवार, 15 जुलाई 2021

सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार क्षेत्र के आंशिक इलाके में बंद रहेगी विधुत आपूर्ति

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के स्टेशन चौक एवं उच्च विद्यालय मैदान स्थित ट्रांसफार्मर क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति शुक्रवार को बंद रहेगी। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर के सहायक विद्युत अभियंता सुशील कुमार एवं कनीय विद्युत अभियंता ब्रजेश कुमार ने बताया कि दिनांक 16 जुलाई को स्टेशन चौक एवं हाईस्कूल मैदान के पास ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक बंद रहेगी सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद अंतर्गत उक्त क्षेत्र में मेंटेनेंस का कार्य करवाने हेतु शटडाउन लिया जाएगा। इससे विद्युत उपभोक्ताओं के होने वाली परेशानी के लिए है, खेद व्यक्त करते हुए सहायक विद्युत अभियंता सुशील आनंद ने बताया की विद्युत उपभोक्ता विद्युत चालित उपकरण से पानी की व्यवस्था को अपनी पानी टंकी में समय से पूर्व भंडारण कर ले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...