शनिवार, 23 अक्टूबर 2021

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में तीसरे दिन 174 प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर में पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ है। वही नामांकन के तीसरे दिन शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में दिनभर गहमागहमी लगी रही। नामांकन के तीसरे दिन मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच पद के लिए 174 नामांकन पत्र प्रत्याशियो ने दाखिल किया। जिसमे महिला प्रत्याशियों की संख्या 105 एवं पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 69 रही। वही दिनभर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ अमित कुमार नामांकन स्थल का निरीक्षण करते रहे और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ अमित कुमार  ने बताया कि नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के लिए 14, सरपंच पद के लिए 10, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 11, वार्ड सदस्य पद के लिए 97 एवं पंच पद के लिए 42 नामांकन पर्चा दाखिल हुआ।  शनिवार को हुए प्रमुख नामांकन में कांठो पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अफरोज उर्फ़ डिस्को ने नामांकन किया, रायपुरा पंचायत के पंचायत समिति पद से प्रत्याशी अंजू देवी ने नामांकन किया। 
इसके अलावे चकभारो से सरपंच प्रत्याशी बीबी शहाना खातून, भटौनी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी फ़ाते मंजर आदि शामिल है। वही शनिवार को नामांकन के तीसरे  दिन अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम प्रत्याशियों ने नामांकन किया।शनिवार होने की वजह से नामांकन में कमी के कारण भीड़ भी काफी कम दिखा।
 मौके पर सीओ कृष्ण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...