सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रविवार से हेल्पलाइन कांल सेंटर शुरू कर दिया गया है। इस कांल सेंटर से वैसे लोगो को कॉल कर किया जाएगा जिन्होंने पहला टीकाकरण का डोज लेने के बाद 84 दिन बीत जाने के बाद भी दूसरा डोज नही लिया है। अनुमंडल अस्पताल में कोरोना टीकाकरण को लेकर लगातार कैम्प एवं मांनेटरिग करने के बाद कई लोग 84 दिन बीत जाने के वावजूद भी दूसरा टीकाकरण नहीं कराएं है। वैसे लोगों को अनुमंडलीय स्वास्थ्य विभाग कांव सेंटर के माध्यम से लोगों को कोरोना कैम्प तक पहुंचने का निमंत्रण देने का कार्य कर रहीं हैं। उन्हें अपने गांव के निकटवर्ती टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहा है।इस टीकाकरण कांल सेंटर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डाक्टर अमित कुमार ने पहुंच कर निरीक्षण भी किया एवं कर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पहला डोज लेने वाले लोगो को कॉल कर दूसरी वेक्सीन हर हाल लेने को कहे। ये बहुत जरूरी है। चूंकि पहला डोज लेने के बाद लोग लापरवाह हो रहें है। पहला वेक्सीन का डोज लेने वाले लोग हर हाल में 84 दिन बाद दूसरी डोज ले, इनका खयाल रखना जरूरी है। मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एन के सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम, केयर इंडिया ने अखिलेश कुमार, बीएमसी नवीन कुमार भी साथ में थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें