रविवार, 31 अक्टूबर 2021

मानव सेवा के लिए समर्पित लक्ष्मी केयर क्लीनिक का उद्घाटन समारोह संपन्न

 सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।

सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के स्टेट बैंक के पीछे लक्ष्मी केयर क्लीनिक का उद्घाटन वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम साह, वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद साह, चिकित्सक एनके सिन्हा, डा. वीरेंद्र कुमार एवं हरिप्रसाद साह आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष ने कहा कि अब इलाज कराने के लिए ग्रामीणों इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। 

मानव सेवा के लिए खोले गए यह क्लीनिक से लोगों को लाभ मिलेगा। अब सिमरी बख्तियारपुर में भी अच्छे चिकित्सक से ग्रामीणों का इलाज होगा। संचालक डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मरीजों का सेवा करना ही मेरा कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि केयर क्लीनिक में रविवार को मरीज निशुल्क देखें जाएंगे। वही इस क्लीनिक में 24 घंटा इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेगी। 


आंक्सीजन, मोबिलाइजर एवं ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही अन्य बीमारियों का इलाज किया जाएगा। मौके पर डा. संजीव कुमार, डा. एसके सुमन, डा. नीतीश कुमार, डॉ रंजीत कुमार, शांति साह, मनीष कुमार, संजय साह, प्रभात कुमार, राजा कुमार, मुरारी मंडल, केशव कुमार, बिक्रम कुमार, अरुण कुमार, गोपी साह आदि सहित अन्य ने भाग लिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...