रविवार, 24 अक्टूबर 2021

बनमा इटहरी जिला परिषद क्षेत्र से पूर्व विधायक जफर आलम के पुत्र ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया

 सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन के तहत शनिवार को अनुमंडल कार्यालय वैष्म में एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनीषा कुमारी के समक्ष बनमा ईटहरी जिला परिषद सदस्य पद के रूप में पूर्व विधायक जफर आलम के मंझले पुत्र फारूक अब्दुल्ला ने दो सेट में नामांकन का पर्चा दाखिल किया। उनके एक सेट के प्रस्ताव के रूप में राजद के प्रखंड अध्यक्ष अमरेन्द्र यादव एवं दुसरे सेट के प्रस्ताव के रूप में जमालनगर के पूर्व मुखिया जमील अफताब रहे। सबसे पहले पूर्व विधायक जफर आलम के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल कर प्रत्याशी जैसे ही अनुमंडल कार्यालय से बाहर आए वहां मौजूद लोगों ने उन्हें फुल मालाओं से लाद जमकर नारेबाजी किया। मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि जिस प्रकार गत चुनाव में यहां की जनता ने उन्हें अपार मतों से जिला पार्षद बनाया था। वही उम्मीद इस बार भी होगी। मौके पर प्रत्याशी फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अपने पिता के आर्शीवाद से जनता के बीच आया हूं। अगर जनता ने उन्हें जीत का आर्शीवाद दिया तो वो क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य करेंगे। मौके पर बिजेंद्र कुमार सिंह, श्याम यादव, छत्री यादव, मनोज यादव, राजेंद्र यादव, दिलीप यादव, अनिल सादा, महेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

शनिवार तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा : वहीं शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के तीन जिला परिषद सदस्य क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किया। जिनमें बनमाईटहरी क्षेत्र संख्या 21 से फारूक अब्दुल्ला, सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र संख्या 04 से सिटानाबाद के चकमका निवासी मो हबीब अंसारी की पत्नी रोजा प्रवीण, वहीं जिप क्षेत्र संख्या 05 से चकभारो पंचायत के मो हैदर अली की पत्नी जीनत प्रवीण ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। उपरोक्त तीनों प्रत्याशियों ने दो-दो सेट में नामांकन दाखिल किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...