रविवार, 24 अक्टूबर 2021

सरडीहा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में सुमन कुमार सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया

 सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरडीहा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में सुमन कुमार सिंह ने नामांकन का पर्चा सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डा.अमित कुमार के समक्ष दाखिल किया। 

नामांकन के बाद मुखिया प्रत्याशी सुमन कुमार सिंह ने कहा कि एक  मुखिया के रूप में सदैव में सरडीहा पंचायत के आम आवाम की सेवा करता आया हूं। भविष्य में भी करता रहूंगा। उन्होंनेेे कहा की सरडीहा पंचायत के विकास के जीवन पर्यन्त कार्य करता रहूंगा।


उन्होंने कहा कि पंचायत की आम जनता मुझे सेवा करने का मौका दें। मौके प्रसून सिंह, नवीन सिंह, मुरारी सिंह, जीवन सिंह सहित पंचायत के प्रस्तावक एवं समर्थकों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...