शनिवार, 6 नवंबर 2021

काली पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, चल रहा है दो दिवसीय भजन कीर्तन

 सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।


सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार क्षेत्र के हटिया गाछी काली मंदिर में शुक्रवार को मां काली का पट खुलते ही श्रद्धालुओं का पूजा अर्चना के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इस काली स्थान में उत्कृष्ट कलाकारों के द्वारा भव्य काली मां सहित अन्य देवी देवताओं की आकर्षक एवं भव्य प्रतिमा बनाई गई है। कोरोना काल को लेकर इस बार काली पूजा समारोह सादगी पूर्वक मनाया जा रहा है। प्रत्येक श्रद्धालु को मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के नियमों का पालन करते हुए मां काली की पूजा अर्चना की जा रही है। शनिवार की मध्य रात काली मैया का पुरोहित के द्वारा भव्य पूजा अर्चना की गई। शुक्रवार को पूजा के बाद कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया। काली पूजा को लेकर शुक्रवार एवं  शनिवार को दो दिवसीय भजन कीर्तन, एवं आरती का आयोजन किया गया है। प्रत्येक वर्ष की भांति काली पूजा के शुभ अवसर पर  काली मंदिर प्रांगण में शाम 6:00 बजे प्रसाद एवं ज्योत की व्यवस्था की गई है। 

साथ ही शाम  में भजन कीर्तन कार्यक्रम है। इस बार माता का विसर्जन कंधा पर होगी। शनिवार की रात स्थानीय कलाकारों के द्वारा भक्ति भजन का कार्यक्रम किया गया। वही सुरेंद्र भगत ने भक्ति भजन गायक श्रधालुओं को मोहित कर दिया। कार्यक्रम में काली पूजा मेला समिति हटिया गाछी के सुरेंद्र प्रसाद भगत, श्रवण भगत, प्रमोद भगत, पंकज भगत, सन्नी राज, राहुल सेम, विक्की गुप्ता, सुभाष, नितेश कुमार, ओम बाबू एवं सुजीत रोशन अन्य सक्रिय योगदान दें रहें है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...