सोमवार, 27 दिसंबर 2021

सिमरी बख्तियारपुर के 4 पंचायत का पंचायत प्रतिनिधियों का शपथग्रहण सह उपमुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव का सम्पन्न

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 4 पंचायत में सोमवार को दूसरे चरण के शपथ ग्रहण एवं उप मुखिया एवं उपसरपंच के चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में गहमागहमी का माहौल बना रहा। सोमवार को पहाड़पुर, बघवा, खजूरी एवं कांठो पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने पद, गोपनीयता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। वहीं उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 4 पंचायत में से 3 पंचायत के उप मुखिया एवं उपसरपंच एवं एक पंचायत के उप मुखिया का चुनाव निर्विरोध घोषित किया गया है। पहाड़पुर पंचायत में उप मुखिया सुधा देवी निर्विरोध निर्वाचित की गई है। वहीं दूसरी तरफ उपसरपंच में देवसुंदर देवी को 5 मत मिले एवं ललिता कुमारी को 3 मत मिले। इस प्रकार देवसुंदर देवी विजेता घोषित की गई। बधवा पंचायत से उपमुखिया बिभा देवी, उपसरपंच श्रीकांत झा, खजूरी पंचायत से उप मुखिया चांदनी देवी उपसरपंच योगेंद्र मिस्त्री, कांठो पंचायत से उप मुखिया अमित कुमार एवं उपसरपंच बबीता देवी निर्विरोध निर्वाचित की गई है। चुनाव कार्य में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गुरुप्रसाद मंडल, अरुण कुमार मिश्रा, शिक्षक चंदन कुमार, प्रखंड कर्मी चंदन कुमार एवं दिलीप पासवान आदि सहित अन्य ने सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...