रविवार, 26 दिसंबर 2021

उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के स्टडी सेंटर का उद्घाटन

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार स्थित टेन प्लस टू उच्च विद्यालय में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के स्टडी सेंटर का उद्घाटन किया गया। स्टडी सेंटर का उद्घाटन एनओयू पटना के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय, प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक जर्रार जैदी, विद्यालय के दानदाता सदस्य चंद्रमणि, सदस्य सीताराम गुप्ता, खुशीलाल भगत, स्टडी सेंटर के समन्वयक जेपी कुमार, निवर्तमान नप उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की एवं विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर पर समारोह को संबोधित करते हुए कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने बताया कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय के स्टडी सेंटर खुलने से इस इलाके के वैसे छात्र छात्राएं जिन्होंने अपनी पढ़ाई ड्राप कर दी,अथवा जॉब में है एवं पढ़ना चाहते हैं, स्किल इंडिया के तहत प्रोफेशनल कोर्स करके अपनी जीविका उपार्जन करना चाहते हो। वैसे लोगों को लिए नालंदा खुला यूनिवर्सिटी उनके लिए दूरस्थ कोर्स करने की घर बैठे सुविधा दे रही है। यह उन लोगों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में वरदान साबित होगा। उन्होंने बताया कि 107 कोर्स है, जिसे नालंदा खुला विश्वविद्यालय से किया जा सकता है। उन्होंने स्टडी सेंटर लाने में प्रधानाध्यापक जर्रार जैदी एवं शिक्षक जेपी कुमार के प्रयास की सराहना किया। प्रधानाध्यापक जर्रार जैदी ने संबोधन में कहा कि सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में विश्व विद्यालय एवं डिग्री कॉलेज नहीं रहने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस कोसी प्रभावित अनुमंडल क्षेत्र के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पढ़ाई अधूरी छोड़ देते थे। जिससे उनकी प्रतिभा कुंठित हो जा रही थी। ऐसे में सिमरी बख्तियारपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में नालंदा खुला विश्वविद्यालय की स्टडी सेंटर खुलने से उच्च शिक्षा एवं प्रोफेशनल कोर्स का डिप्लोमा प्लस टू से लेकर मास कम्युनिकेशन, ब्यूटीशियन एवं अन्य प्रोफेशनल कोर्स घर बैठे कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम शुल्क के साथ विश्वविद्यालय के द्वारा स्टडी मैटेरियल छात्र छात्राओं को मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा। मौके पर उद्घाटन समारोह का मंच संचालन शिक्षक राजेश कुमार सिंह एवं रौशन कुमार चौधरी के द्वारा किया गया।शिक्षिका शबनम कुमारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मौके पर प्रधान सहायक मनोज कुमार झा, शिक्षक भवेश कुमार, राकेश कुमार, निलेश कुमार, मनीष कुमार, असलम हुसैन, भरत चौधरी, विजय कुमार, रमेश कुमार, धीरज कुमार रंजन, जयप्रकाश यादव, श्याम सुंदर मंडल, रामकुमार, पंचानंद स्वर्णकार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पप्पू आलम, विजय कुमार भीएस सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...