सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
अनुमंडल के नगर परिषद मुख्य बाजार स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल आवासीय में शनिवार को क्रिसमस डे मनाया गया। स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रार्थना सभा के माध्यम से प्रभु ईसा मसीह को याद किया। केक काटते हुए पारंपरिक रस्म भी निभाया गया। एवं उत्साह के माहौल में सांता क्लाॅज के वेश में तथा अलग अलग यूनीफार्म में जन्म दिन सेलीब्रेट किया।
इस मौके पर प्रभु के जीवनी पर कविता, परी नृत्य, भाषण आदि के माध्यम से प्रकाश डालते हुए उनके त्याग, बलिदान और प्रेम का संदेश उपदेश की बातें कही। स्कूल के छात्र छात्राओं ने नृत्यगीत के माध्यम से प्रभु को याद किया। आरुषि, आस्था, प्राची, खुशी, साक्षी, अंशु, चाहत, पंखुरी, जैनी, कोमल, अजय, राहुल, संजीव, मयंक आदि छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर टैगोर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रमोद भगत ने कहा कि सेंटा क्लाज समाजसेवी थे, एवं वो बच्चों की मदद करने के साथ उन्हें सही रास्ते पर चलने की सीख भी देते थे। इसलिए क्रिसमस पर्व को मनाने का सही मतलब तभी पूरा होगा जब समाज की बुराइयों को खत्म किया जाए। शिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद, अमित कुमार, रमीज राजा, रवि, कंचन अंबष्ट, प्रेरणा, गोपाल, स्नेहा, श्वेता, रीना आदि शिक्षक के नेतृत्व में किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें