सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
विद्युत प्रशाखा सिमरी बख्तियारपुर के कनीय विद्युत अभियंता ब्रजेश कुमार ने नगर परिषद सहित ग्रामीण इलाकों के विभिन्न स्थानों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विद्युत चोरी के आरोप में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए करीब 57 हजार7 सौ 62 रुपए जुर्माना किया है। उन्होंने थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा कि सर्वप्रथम छापेमारी दल नगर परिषद के सिमरी गांव पहुंची। जहां तुरंती चौधरी के द्वारा मीटर से बायपास कर विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। जिसपर 2 हजार 5 सौ 46 रुपए का जुर्माना किया गया । उसके बाद टीम महखड़ पंचायत पहुंची जहां प्रियनंदन पासवान के घर छापेमारी की गई जबकि पूर्व में ही उनपर अत्यधिक विद्युत बिल 10 हजार 4 सौ 62 रुपए बकाया होने की स्थिति में विद्युत विच्छेदन किया गया था। बावजूद उनके द्वारा चोरी-छिपे विद्युत चोरी कर घरेलू उपकरण चलाया जा रहा था। जिस पर 45 हजार 3 सौ 20 रुपए का जुर्माना करते हुए कूल 55 हजार 7 सौ 62 रुपए का जुर्माना लगाया गया है । दोनों लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संदर्भ में इंस्पेक्टर सर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि कनीय विद्युत अभियंता से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज है उचित कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें