शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

खगड़िया सांसद एवं विधायक ने किया 6 करोड़ 1 लाख रुपए की लागत से 3 योजनाओं का उद्घाटन एवं 2 योजनाओं का शिलान्यास।


सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एवं सिमरी बख्तियारपुर विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने बुधवार को संयुक्त रूप से 6 करोड़ 1 लाख रुपए की लागत से 3 योजनाओं का उद्घाटन एवं 2 योजनाओं का कार्य शुभांरभ शिलापट्ट का अनावरण कर किया। सांसद एवं विधायक ने ग्रामीण कार्य विभाग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पहाड़पुर से तरियामा तुर्की तक, रानीबाग से बबुजना घाट तक एवं एमडीआर टी 2 से अशरफचक तक सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। वहीं रायपुरा पंचायत में हुसैन चक बिंदपुरा पथ के बदिया अस्पताल मोरकाही गांव तक एवं हुसैनचक बिंदपुरा बदिया हॉस्पिटल से धुनिया टोला तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। 
मौके पर सांसद ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर सड़क निर्माण कार्य किया गया है। वही 2 सड़क निर्माण का शुभारंभ किया गया है। सड़क निर्माण कार्य होने से इस इलाके के ग्रामीणों को सुविधा होगी। आवागमन के साधन सुलभ होंगे। इसके साथ ही तेजी के साथ गांव का विकास होगा। किसान अपने अनाज को वाहन से सीधी बड़ी मंडी तक ले जा सकते हैं। बेरोजगार ऑटो चालन का व्यवसाय कर बेरोजगारी दूर कर सकते हैं। वहीं विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं। गांव में सड़कों का जाल बिछाने का कार्य चल रहा है। ग्रामीण सड़कों को जोड़ने का काम से ग्रामीणों का आवाजाही में सुविधा होगी। जनहित में जो सड़क अति आवश्यक है। उसकी सूची बनाकर कार्य किए जा रहे हैं। मौके पर मो. हस्सान आलम, प्रसुन सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह कुशवाहा, मो. बेलाल, राजद नेता विनोद यादव, राजेंद्र यादव, रणबीर यादव, हीरा यादव, मुकेश यादव, मासुम अली, फुलेश्वर यादव, मौसम कुमार, मो. पप्पू, नजमुल होदा पप्पू, चांद मंजर इमाम, सुकराती यादव, मो. चांद, पिंटू कुमार, रामा यादव, दीपक शर्मा, दशरथ यादव, राणा यादव, विजय शर्मा सहित अन्य ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...