शनिवार, 15 जनवरी 2022

युवा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन


सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद अंतर्गत सिमरी कॉलोनी मैदान में युवा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व कांग्रेस जिला महासचिव लक्ष्मीकांत शर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है। 
मौके पर डॉ श्याम, विरेन्द्र पौदार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आयोजक रणबीर शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिमरी के ऐतिहासिक कॉलोनी मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का महा आयोजन किया गया। युवा क्रिकेट क्लब के पहले लिंग मैच में समस्तीपुर बनाम बरकुरबा के बीच टूर्नामेंट का मुकाबला हुआ। जिसमें बरकुरबा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। समस्तीपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 90 रन पर ही सिमट गई। वहीं दूसरी ओर बरकुरबा की टीम ने आसान सा लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 59 रन पर ही पुरी विकेट गंवा बैठे। समस्तीपुर की टीम ने करिश्मामई मैच अपने नाम किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...