सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित 2 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हो गया। दोनों परीक्षा केन्द्र पर शुक्रवार को चौथे दिन कुल 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाई गई।
सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 245 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रही। एवं दूसरी पाली मे 235 परीक्षार्थी में 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित रही।
प्रोजेक्ट कन्या स्कूल:
प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में पहली पाली में 143 परीक्षार्थी शामिल हुए एवं 3 अनुपस्थित रही। दूसरी पाली में 229 में 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रही।
अधिकारी:
शुक्रवार को सुबह प्रथम पाली विज्ञान एवं दूसरी पाली में आट्स की परीक्षा निर्धारित समय के पूर्व ही सभी छात्रा परीक्षार्थियों को सघन जांच बख्तियारपुर थाना के महिला पुलिस बल के नेतृत्व मे स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। उक्त दोनों परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को उड़नदस्ता टीम के सौरभ राज एवं पुलिस निरीक्षक रविंद्र प्रसाद यादव, गस्ती दल नप कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, वरीय स्टैटिक जयश्री दास एवं बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार पूरे दिन भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे एवं केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहें। परीक्षा केंद्रों पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चंदन पासवान, अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार प्रतिनियुक्त थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें