गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

डीआरएम ने किया सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन का औचक निरीक्षण

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा मानसी रेलखंड के बीच सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने पहुंच कर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया सहित स्टेशन अधीक्षक कक्ष एवं प्रतीक्षालय का भी निरीक्षण किया। मौके पर यात्रियों ने सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर बैशाली एक्सप्रेस ठहराव की भी मांग की गई। डीआरएम अपनी टीम के साथ सहरसा से स्पेशल ट्रेन से सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने स्पेशल बौगी से उतरने के बाद सीधे स्टेशन परिसर के बाहरी सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लिया। एवं उन्होंने ऑटो स्टैंड सहित पे एंड यूज शौचालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर बताया कि स्वच्छता  स्टेशन परिसर की पहली प्राथमिकता है। सर्कुलेटिंग एरिया को साफ सुथरा रखें। उन्होंने मौके पर स्टेशन अधीक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि स्टेशन परिसर में अस्त-व्यस्त ओटो स्टेंड बना हुआ है। इसे मार्किंग कर स्टेंड को व्यवस्थित रूप से वाहन लगाए। व्यवस्था की भी जांच की।

1 टिप्पणी:

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...