रविवार, 6 फ़रवरी 2022

विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का अश्रुपूर्ण नेत्रों से विदाई

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन रविवार को पूरे भक्तिभाव एवं पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस दौरान आरती का आयोजन किया गया। तत्पश्चात मां की प्रतिमा को लेकर गाजे-बाजे के साथ नदी तालाबों तक ले जाया गया। जहां देवी की प्रतिमा को भावपूर्ण तरीके से विसर्जन किया गया। मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा मां सरस्वती से विद्या एवं ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया। इसके पहले विसर्जन में शामिल युवकों एवं महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को पूजा की बधाई दी। मौके पर मां सरस्वती के जयघोष से पूरा माहौल भक्ति मय हो उठा। अनुमंडल प्रशासन द्वारा विसर्जन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़कों के अलावा नदी तालाबों पर पुलिस की तैनाती की गई थी। मौके पर नगर सेे लेकर ग्रामीण इलाकों में दो दिनों तक पूरा माहौल भक्ति के सागर में डूबा रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...