शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

बरियाही में कपड़ा व्यवसाई पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण: वैश्य समाज

सहरसा@
बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार में कपड़ा व्यवसायी रामलोचन गुप्ता उर्फ प्रह्लाद गुप्ता को शुक्रवार की संध्या अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसे इलाज हेतु पटना रेफर  किया गया है। आज बरियाही बाजार के स्थानीय व्यवसायियों ने अपना अक्रोश प्रकट करते हुए बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन करने का काम किया। वहां के व्यवसायियों ने स्थानीय प्रशासन पर बीते कई वर्षों से हो रहे आपराधिक घटना पर कारवाई नही होने की बात कही। शनिवार को वैश्य समाज सहरसा के प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह के नेतृत्व मे घटना स्थल पर जाकर घटना की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही पाया कि बनगांव थाना अगर भीड़ भाड़ वाले बाजार मे शाम मे चुस्त दुरस्त रहती तो इस तरह की घटना नही होती। वैश्य समाज सहरसा ने आरक्षी अधीक्षक  सहित तेज तर्रार आरक्षी उपमहानिरीक्षक से मांग करती है, कि व्यवसायियों पर आगे से इस तरह की घटना नही घटे इसके लिए जो भी कारवाई हो सके करने का काम करे। इस प्रतिनिधि मंडल मे वैश्य समाज के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह, संजय कुमार, पंकज भगत, अशोक गुप्ता सहित स्थानीय लोग मौजूद थे। इसी सदर्भ मे आज मीर टोला स्थित वैश्य समाज के कार्यालय मे प्रेस वर्ता कर घटना पर अक्रोश प्रकट करते हुए अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग किया। इस प्रेस वर्ता मे व्यापार संघ के सचिव विकास गुप्ता , वैश्य समाज के उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, प्रवक्ता राजीव रंजन साह, महासचिव संजय कुमार, कुश मोदी, पंकज भगत, अशोक गुप्ता आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...