सिमरी सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर विधायक युसूफ सलाहउद्दीन ने शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में लगभग 15 लाख की लागत निर्मित अनुमंडल वकालत खाना के भवन का फीता काट कर उद्घाटन किया। मौके पर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि अनुमंडल अधिवक्ता संघ का एक शिष्टमंडल हमसे मिले थे। एवं उन्होंने आग्रह करते हुए कहा था कि अनुमंडल कार्यालय परिसर में उनके बैठने के लिए कोई स्थान नहीं है और अनुमंडल कार्यालय के बरामदे पर बैठकर उन्हें प्रैक्टिस करनी पड़ती है। उनकी मांगों को देखते हुए अपने विधायक मद से एक भवन का निर्माण करवाया। जिसका आज विधिवत उद्घाटन करते हुए अनुमंडल अधिवक्ता संघ को सौंप दिया गया। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए विधानसभा में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र का कई पंचायत तटबंध के अंदर पड़ता है और उनके आने-जाने के लिए मात्र एक साधन नाव है और नाव की सवारी करने के दौरान कई अप्रिय घटना भी घटित हो चुकी है। जिसे लेकर उन्होंने डेंगराही घाट पर 415 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पल की स्वीकृत करवाई और जिसका शिलान्यास भी हो चुका है। जल्द ही यह पुूल बनकर तैयार हो जाएगा। इस पुल के बन जाने से तटबंध के अंदर बसे लोग भी विकास के मुख्य धारा से जुड़ जाएंगे। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव, रतिलाल यादव, अरविंद सिंह कुशवाहा, मंटू पासवान, जियाउल हक, नीतीश कुमार, अविनाश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें