रविवार, 5 जनवरी 2025

सिमरी बख्तियारपुर के रानीबाग में 5 दिवसीय सद्भावना मेला शुरू। पहले दिन कुस्ती प्रतियोगिता का आगाज

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।
सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के रानीबाग में 5 दिवसीय सद्भावना मेला का आगाज गुरुवार से शुरू हो गया है। पहले दिन कुस्ती प्रतियोगिता का आयोजन कर  मेला शुभारंभ किया गया। जिसमें बिहार एवं यूपी के दिग्गज पहलवानों ने अखाड़े की शान बनी। एवं ताकत एवं तकनीक के दांव पेंच
के इस पहलवानी के खेल में दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही। हर दांव पेंच के बाद पस्त होते पहलवानों के बाद विजयी पहलवानों को दाद मिलता रहा। वहीं विजेता पहलवानों को आलमगीर तुफानी एवं अन्य के द्वारा हजारों में नगद पुरस्कार देकर नवाजा जाता रहा। कुस्ती के इस खेल में अंत तक
रोमांचित रहा। यूपी के बाबा पहलवान बनारस, संतोष पहलवान, शुभम पहलवान, मनोज पहलवान सहित बिहार के अर्जुन पहलवान, अभिषेक पहलवान, मेहंदी हसन, नसीम, सलमान पहलवान, इम्तियाज, अजमत उल्लाह आदि ने बीच मुख्य मुकाबला रहा। अखाड़े पर पहलवानी के दांव-पेंच
जबरदस्त रहीं। बिहार एवं यूपी के पहलवान एक दूसरे पहलवान को पटखनी देती रही। वहीं दर्शक अंत कर कुस्ती का आनंद लिया। इससे पूर्व वरिष्ठ नागरिक रजी अहमद, आयोजन आलमगीर तुफानी, अबु तोराब, अनवार आलम, उमर खैयाम मुखिया प्रतिनिधि, साहिन आदि सहित अन्य ने
कुस्ती आयोजन से पूर्व फ़ीता काट कर कुस्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। वहीं मेला कमेटी अध्यक्ष मो. अफरीदी, संयोजक नैयर इकबाल, पुनपुन यादव, हमजा, शफी अहमद, महबूब, साहिल, आदि रजा, शहजादा जलाल, इमरोज़ आलम, गफ्फार आलम, दाउद, तहा सिद्दकी, आजाद ने इस
कार्यक्रम में सक्रिय योगदान दिया। वहीं आज शुक्रवार की संध्या लाठी खेल का महामुकाबला किया जाएगा। वहीं मेला गुरुवार से शुरू हो गया है। मेले में मीना बाजार, खेल तमाशे, ड्रैगन, झूला, खिलोने, चाट चौमीन आदि से सज चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...