सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।
अनुमंडल के मदरसा इस्लामिया दारुल उलूम अल-अलजिया, फेनसाहा के परिसर में आगामी 20 अगस्त 2019 को इजतमाई 35 जोड़ो की सामूहिक निकाह को लेकर आयोजन किया एवं वर वधू को अग्रिम कपड़े बांटे गए। ताकि बर बधू ससमय कपड़े सिलवा कर निकाह समारोह में शामिल हो सकें। कपड़े के साथ ही अन्य निकाह से पूर्व के सामानों का भी वितरण किया गया। मालूम हो कि आगामी 20 अगस्त को सलखुआ फेनसाहा में बरकत फाउंडेशन की तरफ से 35 गरीब निस्सहाय परिवार के लड़के एवं लड़कियों की सामूहिक निकाह कार्यक्रम का समारोह पूर्वक आयोजन किया जा रहा है। साथ ही इस्लाह मुशायरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। सामूहिक निकाह समारोह को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है।
बरकत फाउंडेशन के चेयरमैन बरकत अली ने बताया कि बरकत फाउंडेशन सिमरी बख्तियारपुर के तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस समारोह में 35 मुस्लिम युवा एवं युवतियों का निकाह कराया जा रहा। बुधवार को शवों को कपड़े दिए गए ताकि वे समय पर सिलवा सके। बताया कि समाज के सहयोग से दूसरी बार बृहद पैमाने पर सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर नव दंपति जोड़े को पलंग, कुर्सी, पोषक, ट्रंक, अलमीरा, बर्तन सहित घरेलू गृहस्थी संबंधी सामान को देकर रुखसत करेगी। वही निकाह समारोह में आए लड़की एवं लड़के बाले के परिजनों को ठहरने एवं भोजन का भी प्रबंध किया जाएगा। इससे पूर्व तय शुदा जोड़ों का पंजीयन किया गया है।
साथ ही ऐसे मुस्लिम युवक-युवतियां जिनकी शादी के लिए उनके परिजन योग्य वर ढूंढ रहे हों या गरीबी एवं अन्य कारणों से शादी नहीं हो पाई है। उसे ही लाभ मिलेगीं। इस बैठक में मोहम्मद आसिफ, शादाब, मुजफ्फर अली, इकबाल, जियाउद्दीन, माहिर, फुरकान, महबूब, फैजुर रहमान, एजाज, मोहम्मद अशफाक, फैसल, तबरेज, मुशर्रफ, हसन, अजमत आदि सहित अन्य निकाह समारोह की तैयारी में सक्रिय भूमिका निभा रहे है।
अनुमंडल के मदरसा इस्लामिया दारुल उलूम अल-अलजिया, फेनसाहा के परिसर में आगामी 20 अगस्त 2019 को इजतमाई 35 जोड़ो की सामूहिक निकाह को लेकर आयोजन किया एवं वर वधू को अग्रिम कपड़े बांटे गए। ताकि बर बधू ससमय कपड़े सिलवा कर निकाह समारोह में शामिल हो सकें। कपड़े के साथ ही अन्य निकाह से पूर्व के सामानों का भी वितरण किया गया। मालूम हो कि आगामी 20 अगस्त को सलखुआ फेनसाहा में बरकत फाउंडेशन की तरफ से 35 गरीब निस्सहाय परिवार के लड़के एवं लड़कियों की सामूहिक निकाह कार्यक्रम का समारोह पूर्वक आयोजन किया जा रहा है। साथ ही इस्लाह मुशायरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। सामूहिक निकाह समारोह को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है।
बरकत फाउंडेशन के चेयरमैन बरकत अली ने बताया कि बरकत फाउंडेशन सिमरी बख्तियारपुर के तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस समारोह में 35 मुस्लिम युवा एवं युवतियों का निकाह कराया जा रहा। बुधवार को शवों को कपड़े दिए गए ताकि वे समय पर सिलवा सके। बताया कि समाज के सहयोग से दूसरी बार बृहद पैमाने पर सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर नव दंपति जोड़े को पलंग, कुर्सी, पोषक, ट्रंक, अलमीरा, बर्तन सहित घरेलू गृहस्थी संबंधी सामान को देकर रुखसत करेगी। वही निकाह समारोह में आए लड़की एवं लड़के बाले के परिजनों को ठहरने एवं भोजन का भी प्रबंध किया जाएगा। इससे पूर्व तय शुदा जोड़ों का पंजीयन किया गया है।
साथ ही ऐसे मुस्लिम युवक-युवतियां जिनकी शादी के लिए उनके परिजन योग्य वर ढूंढ रहे हों या गरीबी एवं अन्य कारणों से शादी नहीं हो पाई है। उसे ही लाभ मिलेगीं। इस बैठक में मोहम्मद आसिफ, शादाब, मुजफ्फर अली, इकबाल, जियाउद्दीन, माहिर, फुरकान, महबूब, फैजुर रहमान, एजाज, मोहम्मद अशफाक, फैसल, तबरेज, मुशर्रफ, हसन, अजमत आदि सहित अन्य निकाह समारोह की तैयारी में सक्रिय भूमिका निभा रहे है।
अल्लाह आप की इस मेहनत को कुबुल फरमाये
जवाब देंहटाएं