मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

सिमरी बख्तियारपुर में पंचायत प्रतिनिधि का शपथग्रहण सह उपमुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव सम्पन्न मोहम्मदपुर के मुखिया विनय यादव, सरौजा पंचायत के मुखिया कुमारी चित्रा सिंह, मोहनपुर पंचायत के मुखिया संजीव जायसवाल एवं सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के मुखिया मो. मसीर ने लिया शपथ

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 4 पंचायत में मंगलवार को तीसरे चरण के शपथ ग्रहण एवं उपमुखिया एवं उपसरपंच के चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में गहमागहमी का माहौल बना रहा। सोमवार को मोहम्मदपुर के मुखिया विनय यादव, सरौजा पंचायत के मुखिया कुमारी चित्रा सिंह, मोहनपुर पंचायत के मुखिया संजीव जायसवाल एवं सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के मुखिया मो. मसीर सहित नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने पद, गोपनीयता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। 
वहीं उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया। मोहम्मदपुर पंचायत से उपमुखिया से विजय राम, उपसरपंच शत्रुघ्न राय निर्वाचित हुए हैं। सरौजा पंचायत में उपमुखिया राजेश कुमार सिंह एवं उपसरपंच अनुरंजन सिंह निर्वाचित हुए हैं। 
मोहनपुर पंचायत में उपमुखिया चंदन कुमार साह, उपसरपंच ललन साह निर्वाचित की गई है। सिटानाबाद उत्तरी से उपमुखिया मो. रिजवान निर्वाचित हुए हैं। 
चुनाव कार्य में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गुरुप्रसाद मंडल, अरुण कुमार मिश्रा, शिक्षक चंदन कुमार, प्रखंड कर्मी चंदन कुमार एवं दिलीप पासवान आदि सहित अन्य ने सहयोग किया।

सोमवार, 27 दिसंबर 2021

सिमरी बख्तियारपुर के 4 पंचायत का पंचायत प्रतिनिधियों का शपथग्रहण सह उपमुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव का सम्पन्न

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 4 पंचायत में सोमवार को दूसरे चरण के शपथ ग्रहण एवं उप मुखिया एवं उपसरपंच के चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में गहमागहमी का माहौल बना रहा। सोमवार को पहाड़पुर, बघवा, खजूरी एवं कांठो पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने पद, गोपनीयता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। वहीं उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 4 पंचायत में से 3 पंचायत के उप मुखिया एवं उपसरपंच एवं एक पंचायत के उप मुखिया का चुनाव निर्विरोध घोषित किया गया है। पहाड़पुर पंचायत में उप मुखिया सुधा देवी निर्विरोध निर्वाचित की गई है। वहीं दूसरी तरफ उपसरपंच में देवसुंदर देवी को 5 मत मिले एवं ललिता कुमारी को 3 मत मिले। इस प्रकार देवसुंदर देवी विजेता घोषित की गई। बधवा पंचायत से उपमुखिया बिभा देवी, उपसरपंच श्रीकांत झा, खजूरी पंचायत से उप मुखिया चांदनी देवी उपसरपंच योगेंद्र मिस्त्री, कांठो पंचायत से उप मुखिया अमित कुमार एवं उपसरपंच बबीता देवी निर्विरोध निर्वाचित की गई है। चुनाव कार्य में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गुरुप्रसाद मंडल, अरुण कुमार मिश्रा, शिक्षक चंदन कुमार, प्रखंड कर्मी चंदन कुमार एवं दिलीप पासवान आदि सहित अन्य ने सहयोग किया।

रविवार, 26 दिसंबर 2021

उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के स्टडी सेंटर का उद्घाटन

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार स्थित टेन प्लस टू उच्च विद्यालय में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के स्टडी सेंटर का उद्घाटन किया गया। स्टडी सेंटर का उद्घाटन एनओयू पटना के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय, प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक जर्रार जैदी, विद्यालय के दानदाता सदस्य चंद्रमणि, सदस्य सीताराम गुप्ता, खुशीलाल भगत, स्टडी सेंटर के समन्वयक जेपी कुमार, निवर्तमान नप उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की एवं विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर पर समारोह को संबोधित करते हुए कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने बताया कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय के स्टडी सेंटर खुलने से इस इलाके के वैसे छात्र छात्राएं जिन्होंने अपनी पढ़ाई ड्राप कर दी,अथवा जॉब में है एवं पढ़ना चाहते हैं, स्किल इंडिया के तहत प्रोफेशनल कोर्स करके अपनी जीविका उपार्जन करना चाहते हो। वैसे लोगों को लिए नालंदा खुला यूनिवर्सिटी उनके लिए दूरस्थ कोर्स करने की घर बैठे सुविधा दे रही है। यह उन लोगों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में वरदान साबित होगा। उन्होंने बताया कि 107 कोर्स है, जिसे नालंदा खुला विश्वविद्यालय से किया जा सकता है। उन्होंने स्टडी सेंटर लाने में प्रधानाध्यापक जर्रार जैदी एवं शिक्षक जेपी कुमार के प्रयास की सराहना किया। प्रधानाध्यापक जर्रार जैदी ने संबोधन में कहा कि सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में विश्व विद्यालय एवं डिग्री कॉलेज नहीं रहने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस कोसी प्रभावित अनुमंडल क्षेत्र के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पढ़ाई अधूरी छोड़ देते थे। जिससे उनकी प्रतिभा कुंठित हो जा रही थी। ऐसे में सिमरी बख्तियारपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में नालंदा खुला विश्वविद्यालय की स्टडी सेंटर खुलने से उच्च शिक्षा एवं प्रोफेशनल कोर्स का डिप्लोमा प्लस टू से लेकर मास कम्युनिकेशन, ब्यूटीशियन एवं अन्य प्रोफेशनल कोर्स घर बैठे कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम शुल्क के साथ विश्वविद्यालय के द्वारा स्टडी मैटेरियल छात्र छात्राओं को मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा। मौके पर उद्घाटन समारोह का मंच संचालन शिक्षक राजेश कुमार सिंह एवं रौशन कुमार चौधरी के द्वारा किया गया।शिक्षिका शबनम कुमारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मौके पर प्रधान सहायक मनोज कुमार झा, शिक्षक भवेश कुमार, राकेश कुमार, निलेश कुमार, मनीष कुमार, असलम हुसैन, भरत चौधरी, विजय कुमार, रमेश कुमार, धीरज कुमार रंजन, जयप्रकाश यादव, श्याम सुंदर मंडल, रामकुमार, पंचानंद स्वर्णकार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पप्पू आलम, विजय कुमार भीएस सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

टैगोर पब्लिक स्कूल आवासीय में क्रिसमस डे मनाया गया

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
अनुमंडल के नगर परिषद मुख्य बाजार स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल आवासीय में शनिवार को क्रिसमस डे मनाया गया। स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रार्थना सभा के माध्यम से प्रभु ईसा मसीह को याद किया। केक काटते हुए पारंपरिक रस्म भी निभाया गया। एवं उत्साह के माहौल में सांता क्लाॅज के वेश में तथा अलग अलग यूनीफार्म में जन्म दिन सेलीब्रेट किया।
इस मौके पर प्रभु के जीवनी पर कविता, परी नृत्य, भाषण आदि के माध्यम से प्रकाश डालते हुए उनके त्याग, बलिदान और प्रेम का संदेश उपदेश की बातें कही। स्कूल के छात्र छात्राओं ने नृत्यगीत के माध्यम से प्रभु को याद किया। आरुषि, आस्था, प्राची, खुशी, साक्षी, अंशु, चाहत, पंखुरी, जैनी, कोमल, अजय, राहुल, संजीव, मयंक आदि छात्र छात्राओं ने  बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर टैगोर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रमोद भगत ने कहा कि सेंटा क्लाज समाजसेवी थे, एवं वो बच्चों की मदद करने के साथ उन्हें सही रास्ते पर चलने की सीख भी देते थे। इसलिए क्रिसमस पर्व को मनाने का सही मतलब तभी पूरा होगा जब समाज की बुराइयों को खत्म किया जाए। शिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद, अमित कुमार, रमीज राजा, रवि, कंचन अंबष्ट, प्रेरणा, गोपाल, स्नेहा, श्वेता, रीना आदि शिक्षक के नेतृत्व में किया गया।

शनिवार, 6 नवंबर 2021

काली पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, चल रहा है दो दिवसीय भजन कीर्तन

 सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।


सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार क्षेत्र के हटिया गाछी काली मंदिर में शुक्रवार को मां काली का पट खुलते ही श्रद्धालुओं का पूजा अर्चना के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इस काली स्थान में उत्कृष्ट कलाकारों के द्वारा भव्य काली मां सहित अन्य देवी देवताओं की आकर्षक एवं भव्य प्रतिमा बनाई गई है। कोरोना काल को लेकर इस बार काली पूजा समारोह सादगी पूर्वक मनाया जा रहा है। प्रत्येक श्रद्धालु को मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के नियमों का पालन करते हुए मां काली की पूजा अर्चना की जा रही है। शनिवार की मध्य रात काली मैया का पुरोहित के द्वारा भव्य पूजा अर्चना की गई। शुक्रवार को पूजा के बाद कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया। काली पूजा को लेकर शुक्रवार एवं  शनिवार को दो दिवसीय भजन कीर्तन, एवं आरती का आयोजन किया गया है। प्रत्येक वर्ष की भांति काली पूजा के शुभ अवसर पर  काली मंदिर प्रांगण में शाम 6:00 बजे प्रसाद एवं ज्योत की व्यवस्था की गई है। 

साथ ही शाम  में भजन कीर्तन कार्यक्रम है। इस बार माता का विसर्जन कंधा पर होगी। शनिवार की रात स्थानीय कलाकारों के द्वारा भक्ति भजन का कार्यक्रम किया गया। वही सुरेंद्र भगत ने भक्ति भजन गायक श्रधालुओं को मोहित कर दिया। कार्यक्रम में काली पूजा मेला समिति हटिया गाछी के सुरेंद्र प्रसाद भगत, श्रवण भगत, प्रमोद भगत, पंकज भगत, सन्नी राज, राहुल सेम, विक्की गुप्ता, सुभाष, नितेश कुमार, ओम बाबू एवं सुजीत रोशन अन्य सक्रिय योगदान दें रहें है।

रविवार, 31 अक्टूबर 2021

मानव सेवा के लिए समर्पित लक्ष्मी केयर क्लीनिक का उद्घाटन समारोह संपन्न

 सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।

सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के स्टेट बैंक के पीछे लक्ष्मी केयर क्लीनिक का उद्घाटन वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम साह, वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद साह, चिकित्सक एनके सिन्हा, डा. वीरेंद्र कुमार एवं हरिप्रसाद साह आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष ने कहा कि अब इलाज कराने के लिए ग्रामीणों इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। 

मानव सेवा के लिए खोले गए यह क्लीनिक से लोगों को लाभ मिलेगा। अब सिमरी बख्तियारपुर में भी अच्छे चिकित्सक से ग्रामीणों का इलाज होगा। संचालक डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मरीजों का सेवा करना ही मेरा कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि केयर क्लीनिक में रविवार को मरीज निशुल्क देखें जाएंगे। वही इस क्लीनिक में 24 घंटा इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेगी। 


आंक्सीजन, मोबिलाइजर एवं ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही अन्य बीमारियों का इलाज किया जाएगा। मौके पर डा. संजीव कुमार, डा. एसके सुमन, डा. नीतीश कुमार, डॉ रंजीत कुमार, शांति साह, मनीष कुमार, संजय साह, प्रभात कुमार, राजा कुमार, मुरारी मंडल, केशव कुमार, बिक्रम कुमार, अरुण कुमार, गोपी साह आदि सहित अन्य ने भाग लिया।



रविवार, 24 अक्टूबर 2021

बनमा इटहरी जिला परिषद क्षेत्र से पूर्व विधायक जफर आलम के पुत्र ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया

 सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन के तहत शनिवार को अनुमंडल कार्यालय वैष्म में एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनीषा कुमारी के समक्ष बनमा ईटहरी जिला परिषद सदस्य पद के रूप में पूर्व विधायक जफर आलम के मंझले पुत्र फारूक अब्दुल्ला ने दो सेट में नामांकन का पर्चा दाखिल किया। उनके एक सेट के प्रस्ताव के रूप में राजद के प्रखंड अध्यक्ष अमरेन्द्र यादव एवं दुसरे सेट के प्रस्ताव के रूप में जमालनगर के पूर्व मुखिया जमील अफताब रहे। सबसे पहले पूर्व विधायक जफर आलम के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल कर प्रत्याशी जैसे ही अनुमंडल कार्यालय से बाहर आए वहां मौजूद लोगों ने उन्हें फुल मालाओं से लाद जमकर नारेबाजी किया। मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि जिस प्रकार गत चुनाव में यहां की जनता ने उन्हें अपार मतों से जिला पार्षद बनाया था। वही उम्मीद इस बार भी होगी। मौके पर प्रत्याशी फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अपने पिता के आर्शीवाद से जनता के बीच आया हूं। अगर जनता ने उन्हें जीत का आर्शीवाद दिया तो वो क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य करेंगे। मौके पर बिजेंद्र कुमार सिंह, श्याम यादव, छत्री यादव, मनोज यादव, राजेंद्र यादव, दिलीप यादव, अनिल सादा, महेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

शनिवार तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा : वहीं शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के तीन जिला परिषद सदस्य क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किया। जिनमें बनमाईटहरी क्षेत्र संख्या 21 से फारूक अब्दुल्ला, सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र संख्या 04 से सिटानाबाद के चकमका निवासी मो हबीब अंसारी की पत्नी रोजा प्रवीण, वहीं जिप क्षेत्र संख्या 05 से चकभारो पंचायत के मो हैदर अली की पत्नी जीनत प्रवीण ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। उपरोक्त तीनों प्रत्याशियों ने दो-दो सेट में नामांकन दाखिल किया।

सरडीहा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में सुमन कुमार सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया

 सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरडीहा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में सुमन कुमार सिंह ने नामांकन का पर्चा सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डा.अमित कुमार के समक्ष दाखिल किया। 

नामांकन के बाद मुखिया प्रत्याशी सुमन कुमार सिंह ने कहा कि एक  मुखिया के रूप में सदैव में सरडीहा पंचायत के आम आवाम की सेवा करता आया हूं। भविष्य में भी करता रहूंगा। उन्होंनेेे कहा की सरडीहा पंचायत के विकास के जीवन पर्यन्त कार्य करता रहूंगा।


उन्होंने कहा कि पंचायत की आम जनता मुझे सेवा करने का मौका दें। मौके प्रसून सिंह, नवीन सिंह, मुरारी सिंह, जीवन सिंह सहित पंचायत के प्रस्तावक एवं समर्थकों ने भाग लिया।

शनिवार, 23 अक्टूबर 2021

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में तीसरे दिन 174 प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर में पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ है। वही नामांकन के तीसरे दिन शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में दिनभर गहमागहमी लगी रही। नामांकन के तीसरे दिन मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच पद के लिए 174 नामांकन पत्र प्रत्याशियो ने दाखिल किया। जिसमे महिला प्रत्याशियों की संख्या 105 एवं पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 69 रही। वही दिनभर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ अमित कुमार नामांकन स्थल का निरीक्षण करते रहे और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ अमित कुमार  ने बताया कि नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के लिए 14, सरपंच पद के लिए 10, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 11, वार्ड सदस्य पद के लिए 97 एवं पंच पद के लिए 42 नामांकन पर्चा दाखिल हुआ।  शनिवार को हुए प्रमुख नामांकन में कांठो पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अफरोज उर्फ़ डिस्को ने नामांकन किया, रायपुरा पंचायत के पंचायत समिति पद से प्रत्याशी अंजू देवी ने नामांकन किया। 
इसके अलावे चकभारो से सरपंच प्रत्याशी बीबी शहाना खातून, भटौनी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी फ़ाते मंजर आदि शामिल है। वही शनिवार को नामांकन के तीसरे  दिन अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम प्रत्याशियों ने नामांकन किया।शनिवार होने की वजह से नामांकन में कमी के कारण भीड़ भी काफी कम दिखा।
 मौके पर सीओ कृष्ण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

रविवार, 3 अक्टूबर 2021

कोरोना टीकाकरण को लेकर खोला गया कॉल सेंटर

 सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।


सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रविवार से हेल्पलाइन कांल सेंटर शुरू कर दिया गया है। इस कांल सेंटर से वैसे लोगो को कॉल कर किया जाएगा जिन्होंने पहला टीकाकरण का डोज लेने के बाद 84 दिन बीत जाने के बाद भी दूसरा डोज नही लिया है। अनुमंडल अस्पताल में कोरोना टीकाकरण को लेकर लगातार कैम्प एवं मांनेटरिग करने के बाद कई लोग 84 दिन बीत जाने के वावजूद भी दूसरा टीकाकरण नहीं कराएं है। वैसे लोगों को अनुमंडलीय स्वास्थ्य विभाग कांव सेंटर के माध्यम से लोगों को कोरोना कैम्प तक पहुंचने का निमंत्रण देने का कार्य कर रहीं हैं। उन्हें अपने गांव के निकटवर्ती टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहा है।इस टीकाकरण कांल सेंटर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डाक्टर अमित कुमार ने पहुंच कर निरीक्षण भी किया एवं कर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पहला डोज लेने वाले लोगो को कॉल कर दूसरी वेक्सीन हर हाल लेने को कहे। ये बहुत जरूरी है। चूंकि पहला डोज लेने के बाद लोग लापरवाह हो रहें है। पहला वेक्सीन का डोज लेने वाले लोग हर हाल में 84 दिन बाद दूसरी डोज ले, इनका खयाल रखना जरूरी है। मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एन के सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम, केयर इंडिया ने अखिलेश कुमार, बीएमसी नवीन कुमार भी साथ में थे।

रविवार, 18 जुलाई 2021

मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का डीएम कौशल कुमार ने किया उद्घाटन, वृक्षारोपण भी किया गया, केंद्र पर अन्नप्राशन की रस्म भी अदा की गई, डीएम ने कहा बच्चों की शिक्षा हेतु आंगनबाड़ी केंद्र में किए गए हैं सभी उपाय


सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
डीएम कौशल कुमार ने सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सिमरी पंचायत के द्वारिका टोला में जिले का पहला मनरेगा द्वारा 8 लाख 45 हजार रुपए की लागत से निर्मित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 236 का फीता काटकर  उद्घाटन कर सिमरी पंचायत वासियों को समर्पित किया। मौके पर डीडीसी राजेश कुमार, वरीय अधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि ने भी भाग लिया। इस मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण से ग्रामीणों में व्यापक खुशी देखी गई। मौके पर डीएम ने कहा कि सहरसा जिले में मनरेगा द्वारा 40 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जा रहा है। जिसे 15 अगस्त तक पूरा किए जाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के भवन में बच्चों की शिक्षा की संबंधित उकेरी गई तस्वीर अद्भुत है। इससे बच्चें चित्र के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस आंगनबाड़ी केंद्र भवन में किचेन गार्डन, पेयजल, टीकाकरण कक्ष, शौचालय, खेल का मैदान सहित संपूर्ण व्यवस्था की गई है। ताकि बच्चों के बचपन का विकास संभव हो सकें। इससे पूर्व डीएम ने सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के महखड़ पंचायत वार्ड नंबर 3 में मो. सादाब की निजी जमीन में मनरेगा के तहत वृक्षारोपण कार्य का पौधारोपण कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अभी वृक्षारोपण का समय है। यह सतत प्रक्रिया के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है। सहरसा जिले के 1819 एकड़ भूमि ने 3 लाख 24 हजार वृक्षारोपण किए जाने का लक्ष्य है। जिसे 9 अगस्त तक सौ प्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा। महखड़ पंचायत में शनिवार को 200 यूनिट का वृक्षारोपण किया जा रहा है।
उन्होंने मॉडल आंगनबाडी केंद्र पर उपस्थित सभी अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति सजगता का संदेश दिया। वही मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पर डीएम ने बच्चे के अन्नप्राशन के अवसर पर नवजात शिशु को गोद में लेकर खीर खिलाई की रस्म भी अदा की। बच्चे को खिलौने दिए। एवं धात्री महिलाओं को राशन भी दिया गया।
इस केंद्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों को संग डीएम ने कुछ पल बिताए उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया एवं चाकलेट का वितरण अपने हाथों से किया। उन्होंने कहा बच्चे देश का भविष्य है। उसका ख्याल बचपन से ही किया जाना चाहिए। डीडीसी राजेश कुमार ने बताया कि मोर्टल आंगनबाड़ी केंद्र की दीवारें बच्चों को ज्ञान देती है। दीवार पर फल सब्जियां से चित्र लगें हुए हैं, उनका नामांकित किया गया है। ताकि बच्चे आसानी से समझ सके केंद्र पर बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दी जाएगी।
मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीकांत सिंह ने कहा कि यह आंगनबाड़ी केंद्र अत्याधुनिक तकनीक के साथ बनाया गया है। इस प्रखंड का पहला एवं जिले का पहला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र है। जहां बच्चों के मानसिक शारीरिक एवं शैक्षणिक विकास का का पूरा पूरा ख्याल रखा गया है। साथ ही बच्चों के टीकाकरण के लिए भी अलग से कमरे बनाए गए हैं। सिमरी पंचायत में बिहार का एवं जिले का यह पहला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यहां के सभी ग्रामीण धन्यवाद के पात्र हैं।
मौके पर डीपीओ अफरोज आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, जेई प्रवीण कुमार, पीटीए मृत्युंजय कुमार, लोकेश कुमार, कुमारी तोशी, सीडीपीओ जयश्री दास, नुरूल गनी, मुखिया शगुफ्ता प्रवीण, पूनम कुमारी, फिरोज आलम, लक्ष्मीकांत शर्मा, किशोरी प्रसाद केशरी, चंदन कुमार आदि सहित अन्य ने भाग लिया।

गुरुवार, 15 जुलाई 2021

सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार क्षेत्र के आंशिक इलाके में बंद रहेगी विधुत आपूर्ति

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के स्टेशन चौक एवं उच्च विद्यालय मैदान स्थित ट्रांसफार्मर क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति शुक्रवार को बंद रहेगी। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर के सहायक विद्युत अभियंता सुशील कुमार एवं कनीय विद्युत अभियंता ब्रजेश कुमार ने बताया कि दिनांक 16 जुलाई को स्टेशन चौक एवं हाईस्कूल मैदान के पास ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक बंद रहेगी सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद अंतर्गत उक्त क्षेत्र में मेंटेनेंस का कार्य करवाने हेतु शटडाउन लिया जाएगा। इससे विद्युत उपभोक्ताओं के होने वाली परेशानी के लिए है, खेद व्यक्त करते हुए सहायक विद्युत अभियंता सुशील आनंद ने बताया की विद्युत उपभोक्ता विद्युत चालित उपकरण से पानी की व्यवस्था को अपनी पानी टंकी में समय से पूर्व भंडारण कर ले।

बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणो ने किया एनएच 107 सड़क जाम

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के सरोजा पंचायत के वार्ड नंबर 15 एवं 16 चकमका गांव एवं सिटानबाद पंचायत के वार्ड नंबर 12 में आए दिन बिजली बाधित रहने के कारण ग्रामीणो ने गुरुवार को आक्रोशित होकर एनएच 107 को किया जाम कर दिया। जिसके कारण सड़क मार्ग पर लगभग दो धंटे तक आवाजाही बाधित रहीं। सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी रहीं। ग्रामीणों ने एनएच सड़क पर बांस बल्ले एवं टायर जलाकर जाम कर दिया। जाम स्थल पर विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर के पहुंचने के बाद एवं आश्वासन मिलने पर जाम एवं प्रदर्शन समाप्त हुआ।

क्या कहते हैं ग्रामीण:
सरोजा पंचायत के मो. रफी आलम, अबू सलिम, सहनावाज बद्द्रर, नियाज, मो. मुन्ना, पंकज कुमार, मो. एजाज, मजहर,  झागीर, अमानउल्ला, अयूब अली, मिन्नत उल्लाह, शादाम, दाऊद अली, लड्डू आदि
ग्रामीणों का कहना है कि हम सभी लगभग 10 दिनों से विद्युत आपूर्ति एवं लो वोल्टेज के कारण परेशान हैं। विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया। वहीं ग्रामीण उमस भरी गर्मी से परेशान थे। रात रात भर बिजली नहीं रहती थी। जिसको लेकर हम लोगों को गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके कारण गुरुवार को ग्रामीण आक्रोशित होकर एनएच 107 को जाम कर आंदोलन किया गया है। 

क्या कहते हैं अधिकारी:
वही जेई रविरंजन कुमार ने बताया कि 3 दिन पहले बिजली को लेकर समस्या की जानकारी मिली थी। जिसे ठीक कर दिया गया था। लेकिन कल शाम में तार गिर जाने के कारण परेशानी हुआ है। तार वारिंग को दुरूस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत तार को ठीक कर अति शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रही है।

आंगनवाड़ी केंद्र से लाभ नहीं मिलने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एसडीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
एसडीओ कार्यालय के समक्ष्ष प्रदर्शन करतेे महिलााएं 
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरोजा पंचायत के वार्ड नंबर 16 के दर्जनों गरीब एवं निसहाय परिवार के लोगों ने आंगनवाड़ी केंद्र से किसी प्रकार का लाभ नहीं मिलने के कारण आक्रोशित होकर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। वही एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन एसडीओ कार्यालय के समक्ष दिया। प्रदर्शन में मौजूद लाभार्थियों ने बताया कि सरोजा पंचायत के वार्ड नंबर 16 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 116 के सेविका नाहिद प्रवीण पति मो. हबीब अंसारी द्वारा आज तक इस पंचायत के वार्ड में किसी भी परिवार को आंगनवाड़ी केंद्र से मिलने वाली सुविधा का लाभ नहीं दिया गया है। पंचायत के वार्ड नंबर 16 के अधिकांश लोग गरीब एवं मजदूर है। इस मामले को लेकर कई बार सेविका के पास जाकर ग्रामीण को मिलने वाली लाभ की मांग कि जाती है, तो सेविका एवं उसके पति के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर लाभार्थियों को डराया धमकाया जाता है। फिर फटकार कर आंगनवाड़ी केंद्र से निकाल दिया जाता है। बार-बार इस तरह की हो रही घटना से आक्रोशित लोगों ने आज अनुमंडल कार्यालय सहित प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन कर एसडीओ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। ग्रामीणों ने एसडीओ से मांग की है कि आंगनबाड़ी केंद्र की जांच कर दोषी पर बिधि संवत कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन में सरोजा पंचायत के वार्ड नंबर 16 के माधुरी राम, देवनदास ,बिजली देवी, केली देवी, सावित्री देवी, जीनत परवीन, समीना खातून, जाहिदा खातून, रोशन खातून, योगेंद्र शर्मा, कालो देवी, पूनम देवी, रशीदा खातून, गीता देवी, शंभू शर्मा, मनिया देवी, लालू देवी ,जीनत खातून ,मो. सलाम, ललित शर्मा, चंद्र किशोर आदि सहित अन्य ग्रामीण ने भाग लिया।

बुधवार, 14 जुलाई 2021

जलजमाव कोई लेकर समीक्षात्मक बैठक


सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय वेशम में एसडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को इलाके में जलजमाव की स्थिति को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें सहायक अभिमंता पूर्वी कोसी तटबंध कोपरिया डीविजन, अंचल अधिकारी सलखुआ, थानाध्यक्ष सलखुआ अन्य लोग मौजूद थे। समीक्षा के दौरान एसडीओ ने कहा कि जलस्तर बढ़ने के कारण बाहरी इलाके में पानी की निकासी तेज गति से हो इसको लेकर सलखुआ स्थित ड्रेनेज में जलकुंभी ना आ जाए इसको लेकर हमेशा तत्पर एवं सचेत रहना होगा। जो भी जलकुंभी ड्रेनेज के पास है, उसे हटाकर पानी का बहाव तेज किया जाए। जिससे बाहरी इलाके में पानी खेतों में ना जा सके वही जल जमाव के कई विंदुओ पर भी समीक्षा कर कोसी तटबंध के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कोसी बांध और ड्रेनेज का निरीक्षण का भी निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

सहरसा में तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत

सहरसा।

सहरसा सदर थाना क्षेत्र के पंचवटी वार्ड नंबर 17 स्थित एक नए सोखता की सेटिंग खोलने गए तीन मजदूर की सोखता के अंदर दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि नए सोखता की सेटरिंग को खोलने के लिए पहले सिको मिस्त्री सोखता के अंदर गए हुए थे। काफी देर तक सोखता से बाहर नहीं आने पर एक एक कर के दो मजदूर सिको मिस्त्री देखने के लिए सोखता के अंदर गए जाने के बाद जब काफी देर तक सोखता से वापस बाहर नही आया तो वहां मौजूद लोगों ने उसे सोखता के अंदर बेहोश की हालत में पाया गया। जिसे निकाल कर आनन फानन में तीनों मजदूर को निजी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिहलाल सदर थाना पुलिस निजी अस्पताल पहुंच मामले की जांच में जुट गई है ।

मंगलवार, 13 जुलाई 2021

शिक्षक नियोजन के लिए काउंसलिंग का कार्य शांतिपूर्ण संपन्न

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।
सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार स्थित उच्च विद्यालय एवं हरिवंश मध्य विद्यालय के भवन में सोमवार को शिक्षक नियोजन के लिए काउंसलिंग का कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। काउंसलिंग केंद्र पर बड़ी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात थे। वहीं अधिकारियों की गाड़ी आती-जाती रही। कॉन्सलिंग केंद्र पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से अभ्यर्थियों का नाम पुकारा जाता रहा। सोमवार को कॉन्सलिंग करने वाले दीप कृष्ण कुमार पप्पू कुमार मुनेश्वर कुमार सहित अन्य है।

54 बनाम 20:
 सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में कुल रिक्ति 54 थी, लेकिन काउंसलिंग में 20 परीक्षार्थी ने उपस्थिति दर्ज कर काउंसलिंग 34 रिक्तियां खाली रह गई। कुल सामान्य पद के लिए 24 रिक्ति में 18 अभ्यर्थी एवं उर्दू पद के लिए 30 रिक्तियां में मात्र 2 ही अभ्यर्थी ने काउंसलिंग की।

रायपुरा का नहीं हो सका काउंसलिंग:
सिमरी बख्तियारपुर में सोमवार के 18 पंचायत के लिए काउंसलिंग किया जाना था। जिसमें रायपुरा पंचायत के लिए अभ्यर्थी की मेघा सूची में त्रुटि के कारण जिला से अनुमोदन नहीं हुआ। जिसको लेकर रायपुरा पंचायत का काउंसलिंग को रद्द कर दिया गया।

अधिकारी:
 मौके पर शिक्षा विभाग के डीपीओ एएसए जियाउल होदा, डीपीओ स्थापना सुनील कुमार, एसडीओ वीरेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, तारिक अंजूम, धरनीधर कुमार, प्रभात कुमार चंदन, सरोज यादव, रमेश कुमार, दिनेश कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मीयों ने योगदान दिया।

घर में आग लगी, 5 मवेशी जले

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा।

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के कुमेदान टोला में सोमवार की रात अचानक एक घर में आग लग जाने के कारण हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है। वहीं दूसरी तरफ एक गाय की बाछी, 4 बकरी जल कर मर गई है। घर में रखें अनाज, कपड़ा, भूसा, संदूक में रखा कपड़ा आदि भी जलकर राख हो गए हैं। इस संबंध में अग्निपीड़ित वीरेंद्र यादव ने सिमरी बख्तियारपुर अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।

बुधवार, 9 जून 2021

मुखिया के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी गई

सलखुआ, (सहरसा)- धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर साम्हरखुर्द पंचायत के वर्तमान मुखिया रामबालक सदा की एक हफ्ता पूर्व बेगूसराय में इलाज कराने के दौरान उनकी मौत हो गई थी। कोरोना से ऑक्सीजन लेवल कम रहने के कारण उनकी मौत हो गई। मुखिया की निधन की खबर सुनते ही खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने उनके निधन पर शोककुल परिवार के साथ संवेदना व्यक्त कर उनके परिजनो को हौसला बढ़ाया है। वहीं भाकपा नेता ओमप्रकाश नारायण यादव ने भी शोकाकुल परिवार के साथ हमेशा खड़ा उतरने की बात कही है। प्रोफेसर पप्पू सिंह, अशोक कुमार सिंह, राहिल अंसारी, मुखिया को याद करते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की उन्होंने कहा उनके मार्गदर्शन में पंचायत में अच्छी कार्य देखने को मिला है जो पंचायत वासी हमेशा उन्हें याद रखेंगे।

दिनेश चंद्र इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिमरी बख्तियारपुर, (सहरसा)।  सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित प्रखंड के ग्रामी...